Move to Jagran APP

मोबाइल पर फ्रिज, वॉशिंग मशीन से चैटिंग

अब घर से दूर रहकर भी स्मार्टफोन के जरिये अपने फ्रिज से उसमें रखीं खाने-पीने की चीजों की ताजगी का हालचाल जाना जा सकता है। फ्रिज से यह भी पूछा सकता है कि उसमें रखीं कौन-कौन सी फल-सब्जियां खराब होने के कगार पर हैं। दफ्तर से घर के लिए निकलने से पहले मैसेजिंग के जरिये वॉशिंग मशीन को कपड़े धोने का फरमान सुनाया

By Edited By: Updated: Thu, 03 Jul 2014 12:18 PM (IST)

सियोल, [राजीव दीक्षित]। अब घर से दूर रहकर भी स्मार्टफोन के जरिये अपने फ्रिज से उसमें रखीं खाने-पीने की चीजों की ताजगी का हालचाल जाना जा सकता है। फ्रिज से यह भी पूछा सकता है कि उसमें रखीं कौन-कौन सी फल-सब्जियां खराब होने के कगार पर हैं। दफ्तर से घर के लिए निकलने से पहले मैसेजिंग के जरिये वॉशिंग मशीन को कपड़े धोने का फरमान सुनाया जा सकता है, फिर रास्ते में कहीं से भी आप धुलाई की स्थिति जान सकते हैं।

छुट्टियां बिताकर घर लौटते समय रोबोट वैक्यूम क्लीनर को अपने आने से पहले आशियाने को साफ सुथरा करने की ताकीद भी कर सकते हैं। स्मार्टफोन से नियंत्रित होने वाले स्मार्ट फ्रिज, वॉशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, लाइटवेव ओवन की नई सीरीज पेश कर इसे संभव कर दिखाया है दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता एलजी ने। फिलहाल कंपनी ने अपने इन स्मार्ट उपकरणों को कोरियाई बाजार में उतारा है। स्मार्ट उपकरणों से काम लेने के लिए आपका घर में होना जरूरी नहीं है। आप कहीं से स्मार्टफोन पर टेक्स्ट मैसेज के जरिये इनसे इंटरएक्ट करते हुए नियंत्रित कर उनसे काम ले सकते हैं। यही वजह है कि एलजी ने इसे 'होम चैट' सेवा का नाम दिया है।

मसलन एलजी के स्मार्ट रेफ्रिजरेटर के मुख्य कंपार्टमेंट के ऊपरी हिस्से में लगा कैमरा पूछने पर आपको फ्रिज के अंदर का हाल तस्वीरों के माध्यम से आपके स्मार्टफोन पर बताता रहेगा। एलसीडी पैनल की मदद से बिना फ्रिज खोले ही अंदर रखीं खानपान की चीजों को देखा जा सकता है। फ्रिज में लगा फ्रेशनेस ट्रैकर आपको यह बताएगा कि कौन सी फल-सब्जियां खराब होने वाली हैं। एलजी का मानना है कि उसके ये स्मार्ट उपकरण कामकाजी वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए बेहद उपयोगी व सुविधाजनक साबित होंगे।

कोरिया में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट जे पार्क ने बताया कि भारतीय बाजार कंपनी के लिए खास है। एलजी इस वर्ष की दूसरी छमाही और अगले साल की शुरुआत में भारत में अपने प्रीमियम उत्पाद लांच करेगी। कंपनी भारतीयों की खास जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत में नए फ्रिज और नवीनतम तकनीक से लैस वॉशिंग मशीनें लांच करने जा रही है। इस मौके पर एशिया व मध्यपूर्व अफ्रीका में एलजी के होम अप्लायंसेज सेल्स और मार्केटिंग हेड डेनियल शिन ने कहा कि कंपनी भारत में शोध एवं विकास के क्षेत्र में खासा निवेश करेगी।

पढ़े: मानसिक इलाज करने आया स्मार्टफोन का नया एप

क्या है खाने के पैकेट में, बताएगा फुडुकेट एप