Move to Jagran APP

Aadhaar Card खो गया है, तो इस तरह मिनटों में कर सकते हैं लॉक; जानें पूरा प्रोसेस

विभिन्न सरकारी सेवाओं बैंकिंग लेनदेन सरकारी स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए हमें Aadhaar Card नंबर बताना होता है। आधार कार्डधारकों की डेटा की सुरक्षा और प्राइवेसी को मजबूती प्रदान करने के लिए UIDAI आधार नंबर को लॉक और ऑनलॉक करने का फीचर देता है।

By Ankit KumarEdited By: Updated: Fri, 23 Apr 2021 07:50 AM (IST)
Hero Image
आधार कार्ड को लॉक करने के बाद धोखाधड़ी करने वाले आपके कार्ड का किसी तरह का दुरुपयोग नहीं कर पाएंगे।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। विभिन्न सरकारी सेवाओं, बैंकिंग लेनदेन, सरकारी स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए हमें Aadhaar Card नंबर बताना होता है। इस तरह Aadhaar Card हर भारतीय के लिए सबसे अहम दस्तावेज होता है। हालांकि, अगर आपका वॉलेट चोरी हो जाता है, या किसी भी वजह से आधार कार्ड गुम हो जाता है तो यह आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है। इसकी वजह है कि आपके आधार कार्ड में कई महत्वपूर्ण विवरण दर्ज होते हैं। ऐसे में किसी तरह की अवांछित परेशानी से बचने के लिए आप UIDAI द्वारा उपलब्ध करायी गई लॉक और अनलॉक फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं। 

आधार कार्डधारकों की डेटा की सुरक्षा और प्राइवेसी को मजबूती प्रदान करने के लिए UIDAI आधार नंबर को लॉक और ऑनलॉक करने का फीचर देता है। आधार कार्ड को लॉक करने के बाद किसी भी तरह की धोखाधड़ी करने वाले आपके कार्ड का किसी तरह का दुरुपयोग नहीं कर पाएंगे। आधार कार्ड को लॉक करने के बाद वर्चुअल आईडी के जरिए सत्यापन हो सकता है। वर्चुअल आईटी केवल आधार कार्डधारक के पास होता है।  

यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि Aadhaar Card को लॉक करने से पहले किसी भी व्यक्ति को वर्चुअल आईडी जेनरेट करना पड़ता है। अगर आपके पास पहले से वर्चुअल आईडी नहीं है तो आप आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 पर SMS के जरिए वर्चुअल आईडी जेनरेट कर सकते हैं। वर्चुअल आईडी 16 अंक का होता है।  

मैसेज के जरिए ऐसे जेनरेट कर सकते हैं वर्चुअल आईडी

अपने मोबाइल से यह मैसेज लिखकर 1947 पर SMS कीजिए- GVID XXXX (यहां XXXX आधार कार्ड नंबर के अंतिम चार अंक को दिखाते हैं।) 

How to Lock Aadhaar Card Online (आधार कार्ड को ऐसे लॉक करें ऑनलाइन)

  • अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में https://resident.uidai.gov.in/ को खोलिए। 
  • यहां 'My Aadhaar Section' के अंतर्गत 'Aadhaar Services' टैब पर गौर कीजिए। 
  • अब आपको 'Aadhaar Lock and Unlock Service' पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। 
  • इस पेज पर Lock UID के विकल्प को चुनिए।
  • Aadhaar नंबर प्रविष्ट कीजिए।
  • अपना पूरा नाम लिखिए।
  • पिन कोड डालिए। 
  • सिक्योरिटी कोड डालने के बाद 'Send OTP' पर क्लिक कीजिए।
  • ओटीपी प्रविष्ट करने के बाद आप अपने आधार कार्ड को लॉक कर पाएंगे।