Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

HCL Tech Share: तिमाही नतीजों के बाद धड़ाम हुए इस कंपनी के शेयर, निवेशकों को हुआ इतना नुकसान

आईटी कंपनी एचसीएल के नतीजे बाजार के अनुकूल न रहने के कारण कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट आई है। निवेशकों को हर शेयर पर करीब तीन फीसद का नुकसान हुआ है। आज के कारोबार में कंपनी के शेयर अस्थिर बने हुए हैं।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Fri, 13 Jan 2023 12:55 PM (IST)
Hero Image
HCL Tech share declines after earnings announcement (Jagran File Photo)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। HCL Tech Share: एचसीएल टेक के शेयरों में शुक्रवार को सुबह के कारोबार में करीब तीन फीसदी की गिरावट आई। कंपनी द्वारा अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा के करने के बाद एचसीएल टेक के शेयरों में तेज गिरावट आई। ये नतीजे बाजार के अनुमान से कम रहे हैं। बाद में शेयर कुछ संभले लेकिन अब भी ये नकारात्मक स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

बीएसई पर स्टॉक 2.78 प्रतिशत गिरकर 1,042 रुपये पर आ गया। एनएसई पर यह 2.86 प्रतिशत गिरकर 1,041 रुपये पर आ गया। सेंसेक्स और निफ्टी के घटकों के बीच इसके स्टॉक पिछड़े हुए थे। उधर आज के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 242.4 अंकों की गिरावट के साथ 59,715.63 पर कारोबार कर रहा था।

कैसे रहे एचसीएल टेक के नतीजे

आईटी कंपनी एचसीएल टेक ने गुरुवार को 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए समेकित शुद्ध आय में 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,096 करोड़ रुपये की ग्रोथ दर्ज की। यह कमाई सेवाओं के राजस्व में होने वाली बढ़ोतरी के कारण थी। कंपनी ने कहा कि उसने एक साल पहले 3,442 करोड़ रुपये की शुद्ध आय दर्ज की थी। कंपनी ने पहली बार एक तिमाही में ब्याज और करों से पहले शुद्ध आय को 5,000 करोड़ रुपये और कर लगने के बाद 4,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है।

बाजार की उम्मीदों के अनुकूल नहीं रही कमाई

अक्टूबर-दिसंबर 2021 में 22,331 करोड़ रुपये की तिमाही के दौरान समेकित राजस्व 19.56 प्रतिशत बढ़कर 26,700 करोड़ रुपये हो गया। एचसीएल टेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार ने कहा कि राजस्व में वृद्धि का श्रेय हमारे सेवा और सॉफ्टवेयर कारोबार को जाता है।] कंपनी ने पिछली तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट गाइडेंस को 12-14 फीसदी से बढ़ाकर 13.5-14.5 फीसदी कर दिया था।

ये भी पढ़ें-

Small Cap Fund में पैसा लगाने जा रहे हैं, तो निवेश करने से पहले इसे पढ़ें

निवेश से पहले जानें क्या है RD और FD में अंतर