Move to Jagran APP

HDFC Bank का शुद्ध लाभ 23 फीसद बढ़ा, कुल आय बढ़कर 41085 करोड़ हुई

HDFC Bank ने मार्च 2021 में खत्‍म तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। उसे शुद्ध लाभ और कमाई में अच्‍छा उछाल मिला है। उसे 10055.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ तो 41085.78 करोड़ रुपये की कुल आय हुई है।

By Ashish DeepEdited By: Updated: Sun, 17 Apr 2022 07:28 AM (IST)
Hero Image
HDFC Bank का लाभ और आय दोनों बढ़ी है। (Pti)
नई दिल्‍ली, पीटीआइ। एचडीएफसी बैंक की चौथी तिमाही के वित्‍तीय नतीजे आ गए हैं। बैंक ने शनिवार को जारी कारोबारी नतीजों में बताया कि मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 22.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,055.2 करोड़ रुपये हो गया है।

देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक HDFC Bank ने पिछले वित्त वर्ष की इसी चौथी तिमाही में 8,186.50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कराधान (Taxation) के लिए 2,989.5 करोड़ रुपये निकालने के बाद बैंक ने 10,055.20 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जो 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही से 22.8 प्रतिशत ज्‍यादा है।

कुल आय (स्टैंडअलोन) बढ़कर 41,085.78 करोड़ रुपये रही

एचडीएफसी बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही के दौरान कुल आय (स्टैंडअलोन) बढ़कर 41,085.78 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 38,017.50 करोड़ रुपये थी।

बैंक के शुद्ध राजस्‍व में 7 फीसद का आया उछाल

मार्च में समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध राजस्व (शुद्ध ब्याज आय और अन्य आय) 7.3 प्रतिशत बढ़कर 26,509.80 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 24,714.10 करोड़ रुपये था।

शुद्ध ब्याज आय 10.2 प्रतिशत बढ़कर 18,872.70 करोड़ रुपये

रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए शुद्ध ब्याज आय (ब्याज अर्जित ब्याज घटाकर) एक साल पहले की तुलना में 10.2 प्रतिशत बढ़कर 18,872.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। Asset Qulatiy के मोर्चे पर बैंक ने कहा कि सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) 31 मार्च, 2022 को सकल अग्रिमों का 1.17 प्रतिशत थी, जो एक साल पहले 1.26 प्रतिशत थी।

Bad Loan 0.4 फीसद रहा

शुद्ध एनपीए (या Bad Loan) 0.40 प्रतिशत की तुलना में शुद्ध अग्रिमों का 0.32 प्रतिशत रहा। FY22 के Q4 के दौरान अन्य आय शुद्ध राजस्व का 28.8% बढ़कर 7,637.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि बीते साल की इसी अवधि में यह 7,593.9 करोड़ रुपये थी।