HDFC Bank के ग्राहकों की EMI में होगी बढ़ोतरी, बैंक ने एमसीएलआर की दर में किया इजाफा
HDFC Bank की ओर से कुछ चुनिंदा अवधि की एमसीएलआर में बढ़ोतरी की गई है। एचडीएफसी बैंक की ओर से ओवरनाइट एमसीएलआर की दर को घटाकर 8.60 प्रतिशत कर दिया गया है। एक महीने का एमसीएलआर 8.65 प्रतिशत कर दिया गया है। तीन महीने का एमसीएलआर 8.85 प्रतिशत और छह महीने का एमसीएलआर 9.10 प्रतिशत कर दिया गया है। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 10 Oct 2023 12:21 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक की ओर से कुछ चुनिंदा अवधि के एमसीएलआर की दर को 10 आधार अंक बढ़ा दिया गया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 7 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी हो गई है।
HDFC Bank के लोन की ब्याज दरों में हुआ बदलाव
एचडीएफसी बैंक की ओर से ओवरनाइट एमसीएलआर की दर को घटाकर 8.60 प्रतिशत कर दिया गया है। एक महीने का एमसीएलआर 8.65 प्रतिशत कर दिया गया है। तीन महीने का एमसीएलआर 8.85 प्रतिशत और छह महीने का एमसीएलआर 9.10 प्रतिशत कर दिया गया है।
एक वर्ष का एमसीएलआर जो कि कई ग्राहकों के होम लोन से जुड़ा हुआ होता है। अब 9.20 प्रतिशत हो गया है। वहीं, दो वर्ष का एमसीएलआर 9.20 प्रतिशत है। तीन वर्ष का एमसीएलआर 9.25 प्रतिशत हो चुका है।