Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

HDFC Bank Q1 Results: 35 फीसदी बढ़ा शुद्ध मुनाफा, ब्याज से कमाई में भी उछाल; मगर NPA बन रहा टेंशन

HDFC बैंक नेट प्रॉफिट 16175 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही के दौरान 11951 करोड़ रुपये था। ब्याज से शुद्ध कमाई 29837 करोड़ रुपये रही। इसमें 2.6 फीसदी का उछाल आया है। ग्रॉस NPA (नॉन-परफॉर्मिंग असेट) मार्च में 1.17 फीसदी था जबकि जून तिमाही में बढ़कर 1.24 फीसदी हो गया। रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA में गिरावट आई है।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Sat, 20 Jul 2024 03:42 PM (IST)
Hero Image
पिछले एक महीने के दौरान HDFC बैंक के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर- HDFC बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। एचडीएफसी बैंक का नेट प्रॉफिट 16,175 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही के दौरान 11,951 करोड़ रुपये था। इसमें सालाना आधार पर 35.3 फीसदी की वृद्धि हुई है। हालांकि, तिमाही आधार पर प्रॉफिट में 2 फीसदी की गिरावट आई है। मार्च तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 16,511 करोड़ रुपये था।

ब्याज से कमाई में भी इजाफा

एचडीएफसी बैंक की ब्याज से शुद्ध कमाई 29,837 करोड़ रुपये रही। इसमें 2.6 फीसदी का उछाल आया है। असेट क्वॉलिटी की बात करें, तो ग्रॉस NPA (नॉन-परफॉर्मिंग असेट) में उछाल आया है। यह मार्च में 1.17 फीसदी था, जबकि जून तिमाही में बढ़कर 1.24 फीसदी हो गया। नेट NPA की जून तिमाही में 0.39 फीसदी रहा, जो इससे पिछली तिमाही में 0.33 फीसदी और एक साल पहले 0.30 फीसदी था। रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA में गिरावट आई है। यह जून तिमाही 0.47 फीसदी रहा, जो मार्च तिमाही में 0.49 फीसदी था।

HDFC बैंक के शेयरों का हाल

HDFC बैंक के शेयरों में पिछले दिनों लंबे वक्त के बाद हलचल देखने मिली थी। कुछ कारोबारी सत्रों में यह तेजी से बढ़ा भी, लेकिन फिर नकारात्मक खबरों के चलते इसमें गिरावट आई और यह वापस अपने पुराने स्तर के आसपास आ गया। HDFC बैंक का स्टॉक शुक्रवार (19 जुलाई) को 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 1,605.00 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने के दौरान इसमें करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है।

HDFC बैंक ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 12 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक साल का आंकड़ा देखें, तो निवेशकों को करीब 5 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न मिला है।

यह भी पढ़ें : कर्ज पर डिफॉल्ट कर गई यह सरकारी कंपनी, फिर भी ऑल टाइम पर पहुंचा स्टॉक