HDFC Bank को Q2 में 9096 करोड़ का शुद्ध लाभ, कंसोलिडेटेड आय भी बढ़ी
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Quarter result) का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 9096 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही के दौरान उसकी कुल एकीकृत आय बढ़कर 41436.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
By Ashish DeepEdited By: Updated: Sun, 17 Oct 2021 07:23 AM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआइ। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Quarter result) का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 9,096 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,703 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक ने शनिवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल एकीकृत आय बढ़कर 41,436.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38,438.47 करोड़ रुपये थी।
एकल आधार पर कराधान के लिए 3,048.3 करोड़ रुपये के बाद बैंक ने 8,834.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 17.6 प्रतिशत अधिक है। एकल आधार पर एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 7,513.1 करोड़ रुपये रहा था। बयान में कहा गया है कि दूसरी तिमाही में बैंक की एकल आय बढ़कर 38,754.16 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 36,069.42 करोड़ रुपये थी।
Q1 में बैंक का 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 14.36 प्रतिशत बढ़कर 7.922.09 करोड़ रुपये पहुंच गया था। बैंक को एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 6,927.24 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। हालांकि, बीती मार्च तिमाही की तुलना में जून में समाप्त हुई तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ कम हो गया। जनवरी-मार्च तिमाही में यह 8,433.78 करोड़ रुपये था।
जून में समाप्त हुई तिमाही में बैंक का एकल शुद्ध लाभ 7,729.64 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,658.62 करोड़ रुपये था, जबकि मार्च, 2021 में समाप्त तिमाही में यह 8,186.51 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की कुल आय 1 साल पहले के 34,453 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 36,771 करोड़ रुपये हो गई।