Q3 Result इस महीने कई कंपनियों ने अक्टूबर से दिसंबर महीने के तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है और कई कंपनी इसका ऐलान करने वाली है। आज भी कई कंपनियों ने तिमाही नतीजे जारी किये हैं। आज HDFC BankICICI SecuritiesBank of Maharashtra Fedral Bank ने तिमाही नतीजे जारी किये। चलिए जानते हैं कि अक्टूबर से दिसंबर के बीच कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कैसा रहा?
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 16 Jan 2024 07:49 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कई कंपनी अपने तिमाही नतीजे जारी कर रही है। कंपनी इस नतीजे में अक्टूबर से दिसंबर के वित्तीय प्रदर्शन का ब्यौरो देते हैं। आज HDFC Bank,ICICI Securities,Bank of Maharashtra, Fedral Bank,Jindal Saw Ltd ने तिमाही नतीजे जारी किये। चलिए, जानते हैं कि इन कंपनियों का वित्तीय प्रदर्शन कैसे रहा?
एचडीएफसी बैंक का तिमाही नतीजे
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने आज तिमाही नतीजे जारी किया है। इस तिमाही बैंक को स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 34 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 16,373 करोड़ रुपये दर्ज हुई। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 12,259 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा कमाया था।
एचडीएफसी बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर इसकी कुल आय बढ़कर 81,720 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 51,208 करोड़ रुपये थी।बैंक का नेट इनकम पिछले वर्ष की इसी अवधि में 54,123 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,15,015 करोड़ रुपये हो गई।
बैंक ने दिसंबर 2023 के अंत तक एनपीए में मामूली बढ़त देखी गई। बैंक का एनपीए 1.26 प्रतिशत हो गई।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जारी किया तिमाही नतीजा
राज्य के स्वामित्व वाले
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) नेदिसंबर 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 34 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,036 करोड़ रुपये हुई। एक साल पहले इसी तिमाही में 775 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।
दिसंबर तिमाही में बैंक का कुल आय बढ़कर 5,851 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 4,770 करोड़ रुपये थी। बैंक दिसंबर 2023 के अंत तक एनपीए में 2.04 प्रतिशत हो गई।
फेडरल बैंक के तिमाही नतीजे
फेडरल बैंक (Fedraql Bank) ने दिसंबर 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में 25 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,007 करोड़ रुपये दर्ज हुई। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक ने 804 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा कमाया था। बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि इस तिमाही के दौरान बैंक का कुल इनकम 6,593 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले साल की समान अवधि में 4,967 करोड़ रुपये थी।
दिसंबर 2023 के अंत तक बैंक की एनपीए घटकर 2.29 फीसदी हो गई। एक साल पहले यह 2.43 प्रतिशत थी।
जिंदल सॉ लिमिटेड का तिमाही नतीजा
जिंदल सॉ लिमिटेड (Jindal Saw Ltd.) ने दिसंबर तिमाही नतीजे जारी किये हैं। इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट दोगुना बढ़कर 511.7 करोड़ रुपये हो गया। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की नेट इनकम एक साल पहले की अवधि में 5,202.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,696.8 करोड़ रुपये हो गई।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का तिमाही नतीजा
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) का दिसंबर महीनों में पीएटी में साल-दर-साल 66 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 465.7 करोड़ रुपये हुई। आपको बता दें कि आईसीआईसीआई ग्रुप (ICICI Group) का एक हिस्सा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 1,323.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया।
कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तीन महीनों में ग्राहक की संपत्ति 6.9 लाख करोड़ रुपये थी, जो सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की वृद्धि थी।