HDFC Bank Result: दिसंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 14.36 फीसद बढ़कर 8,760 करोड़ रुपये रहा
HDFC Bank Result दिसंबर तिमाही में बैंक के मुनाफे में बढ़ोत्तरी हुई है। बैंक का दिसंबर तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 14.36 फीसद की उछाल के साथ 8760 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 7416.48 करोड़ रुपये रहा था।
By Pawan JayaswalEdited By: Updated: Sun, 17 Jan 2021 07:59 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही का अपना परिणाम शनिवार को जारी कर दिया है। दिसंबर तिमाही में बैंक के मुनाफे में बढ़ोत्तरी हुई है। बैंक का दिसंबर तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 14.36 फीसद की उछाल के साथ 8,760 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 7,416.48 करोड़ रुपये रहा था। स्टैंडअलोन स्तर पर तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 18.09 फीसद की बढ़त के साथ 8,758.29 करोड़ रुपये रहा है।
HDFC Bank reports 14.36 per cent jump in consolidated net profit to Rs 8,760 crore for December quarter
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2021
बैंक की शुद्ध ब्याज आय दिसंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 15.1 फीसद की वद्धि के साथ 16,317.6 करोड़ रुपये रही। स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी की कुल आय बढ़कर 37,522 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहली की समान अवधि में यह 36,039 करोड़ रुपये रही थी।
यह भी पढ़ें (Gold Price: पांच महीने में 8,400 रुपये टूटा सोना, चांदी में आ गई 14,400 रुपये की गिरावट, जानिए क्या हैं कीमतें)दिसंबर तिमाही के लिए एचडीएफसी बैंक का सकल एनपीए रेशियो 0.81 फीसद पर रहा है। बैंक ने बताया कि एक साल पहले कि समान अवधि में एनपीए रेशियो 1.42 फीसद रहा था। वहीं, सितंबर, 2020 तिमाही में यह 1.08 फीसद रहा था।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान बैंक का कुल राजस्व उछाल के साथ 23,760.8 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, अन्य आय 7,443.2 करोड़ रुपये रही है।