Move to Jagran APP

HDFC बैंक को दिसंबर तिमाही में हुआ शानदार प्रॉफिट, जानिए पूरा फाइनेंशियल रिजल्‍ट

HDFC Bank Q3 result एचडीएफसी बैंक का दिसंबर 2021 तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 18% बढ़कर 10342.20 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने एक साल पहले की समान अवधि में 8758 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

By Ashish DeepEdited By: Updated: Sun, 16 Jan 2022 08:54 AM (IST)
Hero Image
HDFC Bank के तिमाही नतीजे आ गए हैं। (Pti)
नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। HDFC Bank के तिमाही नतीजे आ गए हैं। एचडीएफसी बैंक का दिसंबर 2021 तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 18% बढ़कर 10,342.20 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने एक साल पहले की समान अवधि में 8,758 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

बैंक का शुद्ध राजस्व, NII और दूसरी आय जोड़कर, 12% बढ़कर 26,627 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q3 FY21 में यह आंकड़ा 23,760.8 करोड़ रुपये था। शुद्ध ब्याज आय, अर्जित ब्याज और खर्च किए गए ब्याज के बीच का अंतर दिसंबर 2020 में 16,317.6 करोड़ रुपये की तुलना में 13% बढ़कर 18,443.5 करोड़ रुपये हो गया।

शुक्रवार को बीएसई पर एचडीएफसी बैंक का शेयर 1% बढ़कर 1,545 रुपये पर बंद हुआ था। दिसंबर 2020 में 3,414 करोड़ रुपये की तुलना में बैंक के प्रॉविजन 12% गिरकर 2,994 करोड़ रुपये हो गए। एचडीएफसी बैंक का सकल एनपीए 31 दिसंबर, 2021 को ग्रॉस एडवांस का 1.26% था, जबकि 30 सितंबर, 2021 को यह आंकड़ा 1.35% था। शुद्ध एनपीए ग्रॉस एडवांस का 0.37% था, जबकि सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 0.4% था।

बता दें कि एचडीएफसी बैंक का FY 21 की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 14.36 प्रतिशत बढ़कर 7.922.09 करोड़ रुपये पहुंच गया था। जबकि बैंक को एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 6,927.24 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। हालांकि, पिछली मार्च तिमाही की तुलना में जून में समाप्त हुई तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ कम हो गया। जनवरी-मार्च तिमाही में यह 8,433.78 करोड़ रुपये था।

जून में समाप्त हुई तिमाही में बैंक का एकल शुद्ध लाभ 7,729.64 करोड़ रुपये रहा। 1 साल पहले इसी अवधि में यह 6,658.62 करोड़ रुपये था, जबकि मार्च, 2021 में समाप्त तिमाही में यह 8,186.51 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून की तिमाही में बैंक की कुल आय एक साल पहले के 34,453 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 36,771 करोड़ रुपये हो गई।