HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी बैंक के शेयर में आई 2 फीसद तक की गिरावट, तिमाही रिजल्ट ने किया निराश
HDFC Q4 Net Profit Result 2023 एचडीएफसी बैंक लिमिटेड की तीसरी तिमाही के रिजल्ट आने के बाद सोमवार को इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में लगभग 2 प्रतिशत तक की कमी देखी गई है। (फोटो- जागरण फाइल)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 17 Apr 2023 02:21 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत के सबसे बड़े निजी ऋणदाता एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd. Share Price) के शेयरों में 2 फीसद तक की कमी देखी गई है। सोमवार को कारोबार की शुरुआत में बैंक के शेयर 2.13 प्रतिशत गिरकर निवेशकों को चिंता में डाल दिया। जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट ने 19.8 प्रतिशत की छलांग लगाई, लेकिन यह अनुमान से कम था, जिस वजह से इसका फायदा शेयर निवेशकों को नहीं देखने को मिला।
HDFC के शेयर
HDFC बैंक के शेयर शुरुआती कारोबार में 2.13 प्रतिशत की गिरावट 1,656.45 रुपये प्रति शेयर पर आ गए, जबकि दोपहर के 1.50 बजे तक इसके शेयरों में थोड़ी सुधार देखी गई और यह 1.57 फीसद की गिरावट के साथ 1,666.50 रुपये पर थे।तिमाही आंकड़ों में आई कमी
कुछ दिन पहले ही HDFC ने अपनी जनवरी से मार्च तक की तिमाही आंकड़ों को जारी किया, जो पहले किए गए अनुमानों से कम है। तीन महीनों के लिए बैंक ने 12,048 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हासिल किया। यह पिछले साल इसी तिमाही में 10,055 करोड़ रुपये था। वहीं, विश्लेषकों ने इस बार 13,212 करोड़ के नेट प्रॉफिट का अनुमान लगाया था।
मजबूत ऋण वृद्धि और कम क्रेडिट लागत के बावजूद, HDFC बैंक की आय अनुमान से 3 से 4% कम थी। बता दें कि सालाना आधार पर ऋण वृद्धि 16.9% थी, जबकि क्रेडिट लागत 6.2% फीसद के पास रहा। वहीं, विश्लेषकों ने मुताबिक यह क्रमशः 19.8% और 1.7% रहने का अनुमान था। मार्च तिमाही में बैंक के एनपीए के साथ प्रोविजनिंग में भी गिरावट देखने को मिली है। मार्च तिमाही में बैंक ने 2685.37 करोड़ रुपये के लोन के लिए प्रोविजनिंग रखी थी।