Move to Jagran APP

HDFC ने बांटा अब तक का रिकॉर्ड लोन, FY22 में 2 लाख करोड़ रुपये के पार गया आंकड़ा

HDFC ने 2021-22 में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के खुदरा होम लोन को मंजूरी दी है। देशभर से इन कर्जों की मांग बहुत ज्यादा थी। एचडीएफसी के पास 2.7 लाख से अधिक होम लोन ग्राहक हैं

By NiteshEdited By: Updated: Wed, 23 Mar 2022 01:41 PM (IST)
Hero Image
HDFC witnesses highest ever loan approval crosses Rs 2 lakh cr in FY22
नई दिल्ली, पीटीआइ। मोर्गेज लेंडर एचडीएफसी ने 2021-22 में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के अब तक के सबसे अधिक खुदरा होम लोन को मंजूरी दी है। एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि देश भर से इन कर्जों की थी। एचडीएफसी ने अपने बयान में कहा कि आवासीय कर्जों की यह मांग पूरे देश से आई है। एचडीएफसी 2.7 लाख से अधिक ग्राहकों के साथ आवासीय कर्ज खंड में सबसे आगे बनी हुई है। कंपनी ने दिसंबर 2021 तक कर्ज-संबद्ध सब्सिडी योजना के तहत कुल 45,914 करोड़ रुपये के कर्ज बांटे थे।

कंपनी की प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड ने कहा, "मैंने पिछले साढ़े चार दशकों में आवासीय क्षेत्र के लिए इससे बेहतर स्थिति नहीं देखी है। कम ब्याज दरें होने, संपत्ति की कीमतों में स्थिरता, किफायती आवासों पर सरकार के जोर देने और बढ़ते शहरीकरण से इसे बल मिल रहा है।"

उन्होंने कहा कि आवासीय रियल एस्टेट खंड में आगे भी तगड़ी मांग बने रहने की संभावना है क्योंकि घरों की खुदरा मांग न सिर्फ रुकी हुई मांग निकलने से बढ़ी है बल्कि यह संरचनात्मक भी है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में नई आवासीय परियोजनाओं की घोषणा ने महामारी से पहले के स्तर को भी पीछे छोड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि मेट्रो शहरों एवं अन्य महानगरों से घरों की तगड़ी मांग निकली है और यह किफायती खंड के अलावा महंगे घरों में भी कायम है। उन्होंने कहा कि भारत में किफायती आवास खंड ही रियल एस्टेट क्षेत्र को गति देने का काम करता रहेगा।

बढ़ती बिक्री गति और नई परियोजनाओं की शुरूआत आवास क्षेत्र के लिए बेहतर विकास का संकेत देती है। एचडीएफसी के पास 2.7 लाख से अधिक होम लोन ग्राहक हैं, जिन्होंने क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (सीएलएसएस) के तहत लाभ उठाया है। 31 दिसंबर, 2021 तक सीएलएसएस के तहत वितरित संचयी कर्ज 45,914 करोड़ रुपये था और संचयी सब्सिडी राशि 6,264 करोड़ रुपये थी।