Healthcare Heroes Awards &: Conclave 2024 का सफलतापूर्वक आयोजन, ये रहे हमारे हेल्थकेयर वॉरियर
Healthcare Heroes Awards Conclave का चौथा संस्करण बीते गुरुवार को दिल्ली के ITC Maurya होटल में आयोजित किया गया। समारोह में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य श्री बालकृष्ण ने कहा योग को स्वास्थ्य का मुख्य साधन मानते हुए लोग रोजाना इसका अभ्यास करते हैं कुछ प्राणायाम करते हैं कुछ ध्यान करते हैं लेकिन सभी कहीं न कहीं स्वास्थ्य के प्रति सचेत हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Healthcare Heroes Awards & Conclave का चौथा संस्करण बीते गुरुवार को दिल्ली के ITC Maurya होटल में आयोजित किया गया। समारोह काफी लंबा चला, जहां अवार्ड वितरण से लेकर स्वास्थ्य से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस समारोह में उन हेल्थकेयर हीरो को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने तकनीक की सहायता से स्वास्थ्य के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए काम किया है। इसके अलावा, यह समारोह उनके लिए भी था, जिन्होंने अपने तरीके से लोगों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार लाया। इस समारोह का डिजिटल पेमेंट पार्टनर amazon pay और पार्टनर LIC है।
समारोह में मौजूद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने कहा, "प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना का आयुष्मान कार्ड इस शताब्दी की सबसे अच्छी स्वास्थ्य योजना है, क्योंकि जिस देश में 80 करोड़ लोग 5 किलो गेंहू-चावल खाते हैं, मात्र 12 हजार के शौचालय के लिए 12 करोड़ लोगों का एप्लीकेशन आता है, 2.5 लाख और 3 लाख के आवास के लिए नौ करोड़ एप्लीकेशन दिए जा रहे हैं, उस देश में अगर व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसके पास एक अच्छी स्वास्थ्य योजना होनी जरूरी है, अब तक 33 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड बन चुका है।"
समारोह में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य श्री बालकृष्ण ने कहा, "योग को स्वास्थ्य का मुख्य साधन मानते हुए लोग रोजाना इसका अभ्यास करते हैं, कुछ प्राणायाम करते हैं, कुछ ध्यान करते हैं, लेकिन सभी कहीं न कहीं स्वास्थ्य के प्रति सचेत हैं। उसी तरह आयुर्वेद को औषधि विज्ञान से ज्यादा जीवन विज्ञान मानते हुए यदि आप अपने आप को ठीक करते हैं तो बहुत सारे रोगों से आप अपने आप को बचा सकते हैं और अपने परिवार को भी बचा सकते हैं।"
आइए जानते हैं Healthcare Heroes Awards & Conclave 2024 के विजेताओं के बारे में
- मेंटल हेल्थ वॉरियर - अनुष्का जॉली, संस्थापक, कवच ऐप
- कम्युनिटी हीरो -अलीना आलम, संस्थापक और सीईओ, MITTI कैफे
- कम्युनिटी हीरो - डॉ. स्वामीनाथन चंद्रमौली, संस्थापक, डॉक्टर ऑन व्हील्स
- इनोवेशन इन डिजीज डायग्नोसिस - निरमई थर्मलीटिक्स निरमई
- हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन ऑफ दी ईयर - प्रोजेक्ट मिष्टी, जैज सेठी, संस्थापक और निदेशक, द डायबिटीज फाउंडेशन
- हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन ऑफ दी ईयर - नॉट जस्ट ए पीस ऑफ क्लॉथ गूंज
- आउट-ऑफ-द-बॉक्स फिटनेस - सिफू ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी
- पोषण वॉरियर - मातृ सुधा
- सेक्सुअल हेल्थ अवेयरनेस वॉरियर - नाज फाउंडेशन
- सेक्सुअल हेल्थ अवेयरनेस वॉरियर - SAATHI
- वुमेन हेल्थ अवेयरनेस वॉरियर - भारती सिंह चौहान, संस्थापक और सीईओ, प्रवीणलता संस्थान फाउंडेशन
- इनक्लूसिविटी वॉरियर - रिवाइवल डिसेबिलिटी इंडिया
- एक्सीलेंस इन वेलनेस एंटरप्रेन्योरशिप - पूजा बेदी
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.onlymyhealth.com/events/healthcare-heroes-awards