Binance Crypto Exchange में भारी बिकवाली, 24 घंटे में निवेशकों ने निकाले 780 मिलियन डॉलर
यूएस सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन के आरोपों के बाद बाइनांस एक्सचेंज पर निवेशकों का भरोसा कम हुआ है। डेटा फर्म नानसेन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में निवेशकों ने बाइनांस एक्सचेंज से करीब 780 मिलियन डॉलर निकाले हैं।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 06 Jun 2023 05:17 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनांस (Binance) पर लगे आरोप के बाद यह एक्सचेंज बुरी तरह पिटी है। डेटा फर्म नानसेन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में निवेशकों ने क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनांस से करीब 780 मिलियन डॉलर निकाले हैं।
आपको बता दें कि अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज पर कल मुकदमा दायर किया गया था। डेटा फर्म नानसेन ने कहा कि बाइनेंस के अमेरिकी संबद्ध एक्सचेंज ने इसी अवधि में 13 मिलियन डॉलर का नेट आउटफ्लो दर्ज किया।
क्या लगें हैं आरोप?
यूएस सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (U.S Securities and Exchange Commission) ने दुनिया के बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनांस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाइनांस होल्डिंग लिमिटेड द्वारा ग्राहकों के फंड का गलत तरीके से यूज किया है और नियामकों से झूठ बोला गया है।शिकायत में यूएस कमीशन ने कहा कि कंपनी के सीईओ Zhao यूजर्स की संपत्ति को गुप्त रूप से नियंत्रित करते हैं। इस नियंत्रण से Zhao को अपने यूजर्स के फंड को कम करने और डायवर्ट करने का मौका मिलता है।
आपको बता दें कि यूएस एक्सचेंज कमीशन ने बाइनांस के अलावा अन्य क्रिप्टो करेंसी जैसे सोलाना, कार्डानो, पॉलीगॉन,कॉसमॉस, सैंडबॉक्स, डेसेंटरलैंड, अल्गोरंड, एक्सी इन्फिनिटी, Filecoin और COTI पर भी मुकदमें में नाम शामिल किया है जो Binance.com और Binance.US पर ट्रेड करती हैं।