Types of Aadhaar: कितने तरह का होता है आधार, आपके पास कौन-सा डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड का इस्तेमाल भारतीय नागरिकों की पहचान से जुड़े काम में होता है। डिजिटल समय में फिजिकल आधार कार्ड के अलावा डिजिटल आधार कार्ड की सुविधा भी मिलती है। आधार कार्ड होल्डर स्मार्टफोन में ऐप के जरिए भी वैलिड आईडी प्रूफ दिखा सकता है। यूआईडीएआई की ओर से चार अलग-अलग तरह के आधार (Types of Aadhaar) उपलब्ध करवाए जाते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड का इस्तेमाल भारतीय नागरिकों की पहचान से जुड़े कामों में होता है। क्या आप जानते हैं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारतीय नागरिकों को चार अलग-अलग तरह के आधार कार्ड उपलब्ध करवाता है।
इस आर्टिकल में यूआईडीएआई की वेबसाइट के मुताबिक, सभी वैलिड आधार कार्ड फॉर्मेट को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं-
कितनी तरह का होता है आधार कार्ड (Types Of Aadhaar Card)
आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card)
आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card) यूआईडीएआई की ओर से आधार कार्ड का लेटेस्ट वर्जन है। आधार पीवीसी कार्ड पर डिजिटल रूप से साइन आधार टैम्पर प्रूफ़ QR कोड होता है।
इस आधार कार्ड को UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से पाया जा सकता है। आधार पीवीसी कार्ड के लिए 50 रुपये फी लगती है।
एमआधार (mAadhaar)
एमआधार (mAadhaar) यूआईडीएआई द्वारा डेवलप ऑफिशियल मोबाइल ऐप है। इस ऐप को स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।इस ऐप के साथ आधार कार्ड होल्डर अपने आधार की डिजिटल कॉपी रख सकता है। इस डिजिटल आधार कार्ड में आधार कार्ड होल्डर की डेमोग्राफिक जानकारियों के अलावा, फोटो होती है।