Credit Card के वो चार्जेस जो बैंक आपको बिना बताए वसूलते हैं, ऐसे बचा सकते हैं हजारों रुपये
Credit Card Hidden Charges क्रेडिट कार्ड कंपनियों को ओर से कई तरह से चार्ज वसूले जाते हैं जिनके बार में एक क्रेडिट कार्डधारक को जरूर पता होना चाहिए। इस रिपोर्ट में हम ऐसे चार्जेस के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 17 Jan 2023 05:00 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Credit Card Hidden Charges: क्रेडिट कार्ड आज के समय में लोगों की दिनचर्या का एक अहम हिस्सा हो गया है। लोग अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं। वहीं, कार्ड कंपनियों की ओर से ग्राहकों को डिस्कांउट और रिवार्ड पॉइंट जैसे लाभ भी दिए जाते है। हालांकि, इसकी एवज में ग्राहकों से कई तरह के चार्जेस भी लिए जाते हैं, जिनके बारे में एक क्रेडिट कार्ड यूजर को जरूर पता होना चाहिए, जिससे आप अपने हजारों रुपये बचा सकें।
ओवरसीज ट्रांजैक्शन चार्ज
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से विदेशों में जाकर ट्रांजैक्शन करते हैं। तो ये चार्ज क्रेडिट कंपनियों की ओर से प्रति ट्रांजैक्शन के हिसाब से लिया जाता है। यह आपके ट्रांजैक्शन की वैल्यू का एक से तीन प्रतिशत के बीच हो सकता है। ओवरसीज ट्रांजैक्शन में आपसे करेंसी कन्वर्जन फीस भी ली जाती है, जोकि एक से दो प्रतिशत के बीच होती है।एनुअल फीस
हर कार्ड कंपनी की ओर से जारी किए गए क्रेडिट कार्ड पर प्रति वर्ष एक चार्ज लिया जाता है, जिसे एनुअल फीस के नाम से जाना जाता है। यह फिक्स होती है। हालांकि, कुछ मामलों में जैसे कंपनी द्वारा दी गई शर्तों को पूरा करने पर ये फीस माफ भी कर दी जाती है।
नकद निकासी फीस
क्रेडिट कार्ड पर कंपनियों की ओर से ग्राहकों को नकद निकासी की सुविधा दी जाती है, लेकिन क्रेडिट कार्ड से नकद निकाली गई राशि पर पहले दिन से ही कंपनियां द्वारा ब्याज वसूला जाता है। कोई भी क्रेडिट कार्डधारक अपनी लिमिट का 20 से 40 प्रतिशत तक ही नकद निकाल सकता है।