Saving Account Interest Rate: ये बैंक दे रहे सेविंग अकाउंट पर एफडी जैसी ब्याज दर, जानें पूरी डिटेल
Saving Account Interest Rate आरबीआइ पिछले पांच महीनों में महंगाई को काबू करने के लिए चार बार ब्याज दर बढ़ा चुका है जिसके चलते सभी बैंकों की ओर से सभी तरह के एकाउंट्स पर ब्याज दरों में इजाफा किया रहा है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Fri, 14 Oct 2022 02:08 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। भारत में बड़ी संख्या में लोग अपने दैनिक और किसी इमरजेंसी में फंड जरूरत को पूरा करने के लिए सेविंग एकाउंट्स में पैसा जमा रखते हैं। इसके कारण लोगों को एफडी पर मिलने वाली ब्याज की तुलना में सेविंग अकाउंट पर 3 से 4 प्रतिशत तक कम ब्याज मिलती है। वहीं, कुछ ऐसे बैंक भी जो अपने खाताधारकों को सेविंग अकाउंट पर एफडी जैसी ब्याज दर मुहैया करा रहे हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। ये बैंक आपको 6.55 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत तक की ब्याज दे रहे हैं।
इन बैकों में एयू स्माल फाइनेंस बैंक, इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक, उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक, सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक, डीसीबी बैंक, बंधन बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आरबीएल बैंक और यस बैंक का नाम शामिल हैं।
स्माल फाइनेंस बैंक
सबसे अधिक ब्याज खाताधारकों को स्माल फाइनेंस बैंकों की ओर से दिया जा रहा है। एयू स्माल फाइनेंस बैंक अपन बचत खाताधारकों को 7 प्रतिशत तक की, इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक 3.5 से लेकर 7 प्रतिशत की, उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक की ओर से 3.5 से लेकर 7 प्रतिशत तक की, सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक की ओर से 4 से लेकर 6.25 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।