Hindenburg 2.0: अदाणी ग्रुप के खिलाफ आई नई रिपोर्ट, कंपनी बोली- ये हमारे खिलाफ एक और साजिश
OCCRP Report against Adani अदाणी के खिलाफ ओसीसीआरपी की रिपोर्ट पर हंगामा मचा है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि मॉरीशस स्थित शेल कंपनियों ने अदानी के स्टॉक में लाखों डॉलर का निवेश किया है। अदाणी समूह ने सभी आरोपों से इनकार किया है। कंपनी ने कहा कि ये सब हमारी छवि खराब करने की कोशिश के तहत किया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 31 Aug 2023 05:33 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। OCCRP report against Adani अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी के अगुवाई वाले अडाणी ग्रुप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अदानी के खिलाफ अब एक और रिपोर्ट सामने आई है। हिंडनबर्ग के बाद अब संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (ओसीसीआरपी) ने कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट जारी की है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि गलत तरीके से कंपनी में मॉरीशस की कई शेल कंपनियों ने निवेश किया है। हालांकि, गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी समूह ने सभी आरोपों से इनकार किया है।
अदाणी समूह ने रिपोर्ट को बताया निराधार
अदाणी समूह ने कहा कि ताजा आरोप न केवल निराधार है, बल्कि गलत भी हैं। कंपनी ने ओसीसीआरपी को बताया कि मॉरीशस की कंपनियों के नाम पहले ही अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिपोर्ट में दिया जा चुका है और सभी आरोप गलत हैं। कंपनी ने कहा कि ये सब हमारी छवि खराब करने की कोशिश भर है।On allegations of OCCRP, Adani Group says "We categorically reject these recycled allegations. These news reports appear to be yet another concerted bid by Soros-funded interests supported by a section of the foreign media to revive the meritless Hindenburg report. In fact, this… pic.twitter.com/hOfRU4BUSN
— ANI (@ANI) August 31, 2023