Move to Jagran APP

Hindenburg 2.0: अदाणी ग्रुप के खिलाफ आई नई रिपोर्ट, कंपनी बोली- ये हमारे खिलाफ एक और साजिश

OCCRP Report against Adani अदाणी के खिलाफ ओसीसीआरपी की रिपोर्ट पर हंगामा मचा है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि मॉरीशस स्थित शेल कंपनियों ने अदानी के स्टॉक में लाखों डॉलर का निवेश किया है। अदाणी समूह ने सभी आरोपों से इनकार किया है। कंपनी ने कहा कि ये सब हमारी छवि खराब करने की कोशिश के तहत किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 31 Aug 2023 05:33 PM (IST)
Hero Image
OCCRP report against Adani अदाणी के खिलाफ एक और रिपोर्ट आई सामने।
नई दिल्ली, पीटीआई। OCCRP report against Adani अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी के अगुवाई वाले अडाणी ग्रुप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अदानी के खिलाफ अब एक और रिपोर्ट सामने आई है। हिंडनबर्ग के बाद अब संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (ओसीसीआरपी) ने कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट जारी की है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि गलत तरीके से कंपनी में मॉरीशस की कई शेल कंपनियों ने निवेश किया है। हालांकि, गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी समूह ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

अदाणी समूह ने रिपोर्ट को बताया निराधार

अदाणी समूह ने कहा कि ताजा आरोप न केवल निराधार है, बल्कि गलत भी हैं। कंपनी ने ओसीसीआरपी को बताया कि मॉरीशस की कंपनियों के नाम पहले ही अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिपोर्ट में दिया जा चुका है और सभी आरोप गलत हैं। कंपनी ने कहा कि ये सब हमारी छवि खराब करने की कोशिश भर है।

रिपोर्ट को लेकर पहले ही हो चुका था खुलासा 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने 24 अगस्त को एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि सोरोस द्वारा वित्त पोषित संगठन (ओसीसीआरपी) भारत की एक बड़ी कंपनी के खिलाफ नए आरोपों के प्रकाशन की योजना बना रही है।