Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Hindustan Zinc इस साल चौथी बार निवेशकों को देगा डिविडेंड, जानिए हर शेयर पर कितनी होगी कमाई

Vedanta ग्रुप की कंपनी Hindustan Zinc ने इस साल चौथी बार डेविडेंट देने का एलान किया है। कंपनी ने डेविडेंट रिकॉर्ड डेट के बारे में भी जानकारी शेयर कर चुकी है। इससे पहले कंपनी ने जनवरी मार्च और जुलाई महीने में डेविडेंट दिया था। मेटल कंपनी अब दिसंबर में 6 रुपये प्रति शेयर डेविडेंट दे रही है। कंपनी ने इस साल अब तक कुल 52 रुपये का डेविडेंट दिया है।

By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Wed, 06 Dec 2023 01:20 PM (IST)
Hero Image
हिंदुस्तान जिंक ने डेविडेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 14 दिसंबर तय की है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Hindustan Zinc dividend 2023: Vedanta ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपने निवेशकों को 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है। कंपनी के बोर्ड डायरेक्टर्स ने बुधवार को 300 फीसदी अंतरिम लाभांश के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

मेटल कंपनी ने डेविडेंट रिकॉर्ड डेट 14 दिसंबर 2023 तय की है। यह चौथी बार है जब हिंदुस्तान जिंक के शेयर 2023 में एक्स-डिविडेंड कारोबार करेंगे। इससे पहले इस साल कंपनी के शेयर जनवरी, मार्च और जुलाई में एक्स-डिविडेंड कारोबार कर चुके हैं।

Hindustan Zinc dividend 2023 डिटेल्स

डेविडेंट को लेकर शेयर बाजार को सूचित करते हुए कंपनी कहा, लिस्टिंग रेगुलेशन के तहत वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे इन्टरिम डेविडेंट को बोर्ड डायरेक्टर्स ने मंजूरी दे दी है। इसकी कुल कीमत 2,535.19 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने डेविडेंट के लिए शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये तय की है। इस तरह वह प्रति इक्विटी शेयर 300 प्रतिशत डेविडेंट ऑफर कर रही है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि वह निर्धारित समय में डेविडेंट का भुगतान भी करेगी।

हिंदुस्तान जिंक, डेविडेंट के लिए रिकॉर्ड डेट को पहले ही कंफर्म कर चुका है। कंपनी यह डेट 14 दिसंबर 2023 तय की है।

यह भी पढ़ें : टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हुए Gautam Adani, एक हफ्ते में 10 बिलियन डॉलर बढ़ा नेट वर्थ

2023 में चार बार डेविडेंट 

वेदांता ग्रुप की सहायक कंपनी का यह इस साल का चौथा डेविडेंट है। यहां हम इससे पहले तीन डेविडेंट के बारे में भी आपको जानकारी शेयर कर रहे हैं।

  • 30 जनवरी 2023 को 13 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डेविडेंट दिया था।
  • 29 मार्च 2023 को कंपनी ने प्रति शेयर 26 प्रति का डेविडेंट दिया था।
  • 14 जुलाई 2023 में प्रति शेयर 7 रुपये का अंतरिम डेविडेंट दिया था।

इस तरह देखें तो 2023 में हिंदुस्तान जिंक लिमिडेट ने निवेशकों को कुल 52 रुपये का डेविडेंट ऑफर किया है।

यह भी पढ़ें : Alpex Solar IPO: सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी ला रही है आईपीओ, SEBI में जमा किए ड्राफ्ट पेपर