देसी इंडिया पर छाने लगा ब्रांडेड कपड़ों और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का जादू, गांवों ने शहरों को छोड़ा पीछे
Fast Moving Consumer Goods Demand Data February 2023 भारत के ग्रामीण इलाकों में पर्सनल केयर ब्रांडेड सामानों और होम केयर का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। एक आंकड़े के मुताबिक इस कैटेगरी की डिमांड शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में ज्यादा रही। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Fri, 17 Mar 2023 07:12 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत के गांव और कस्बों तक ब्रांडेड कमोडिटीज और पर्सनल केयर की चमक पहुंचने लगी है। होम केयर, पैकेज्ड फूड, ब्रांडेड कमोडिटीज और पर्सनल केयर यानी फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कैटेगरी में इस साल फरवरी में ग्रामीण बिक्री ने शहरी विकास को पीछे छोड़ दिया है।
बिजोम के आंकड़ों के मुताबिक, बीते महीने ग्रामीण बिक्री में दो अंकों की बढ़त देखने को मिली है। फरवरी में छह में से पांच श्रेणियों में ग्रामीण बिक्री को शहरी बिक्री से बेहतर देखा गया।
कैसे रहें आंकड़े
7.5 मिलियन किराना स्टोरों के आधार पर यह आंकड़ा तैयार किया गया है। इसके मुताबिक, अगस्त 2022 के बाद पहली बार ग्रामीण भारत में इतनी बढ़त देखने को मिली है। फरवरी 2023 में सालाना आधार पर शहरी बिक्री 5.5 फीसद बढ़ी है, जबकि ग्रामीण बिक्री में 12.4 फीसद का विस्तार हुआ है।