Home Loan: कितने प्रकार का होता है Home Loan? किसमें ज्यादा मिलता है फायदा, जानिए सभी डिटेल
Home Loan Benefits आज के समय में हर कोई चाहता है कि वो खुद के घर में रहे। ऐसे में होम लोन काफी मददगार साबित होता है। आप जब लोन लेने जाते हैं तो आपसे पूछा जाता होगा कि आपको कौन-सा लोन लेना है? आपको होम लोन कैसे फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 22 Jul 2023 07:00 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। अपना खुद का घर होना हर किसी का सपना होता है। इस महंगाई के दौर में खुद का घर बनाना काफी मुश्किल है। ऐसे में होम लोन हमारे लिए काफी मददगार साबित होता है। मौजूदा समय में बैंकों के साथ वित्त संस्था भी ग्राहकों को होम लोन ऑफर करती है। अगर आप भी होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके दान लेना चाहिए कि आप कितनी तरह के लोन ले सकते हैं?
कितने तरह के होते हैं होम लोन
बैंक मुख्य रूप से ग्राहक को दो तरह के लोन ऑफर करता है। आप बैंक से घर खरीदने के लिए होम परचेज लोन ले सकते हैं। अगर आप अपना घर बनवा रहे हैं तो आप होम कंस्ट्रक्शन लोन भी ले सकते हैं। इसके अलावा भी बैंक आपको होम एक्सटेंशन लोन भी ऑफर करता है। ये लोन मौजूदा घर को बड़ा बनाने के लिए लिया जाता है। अगर आप एक मंजिल घर को तीन मंजिल बनाना चाहते हैं तो आप ये लोन ले सकते हैं। अगर आप कोई प्लॉट खरीदते हैं तो आप उसके लिए भी लोन ले सकते हैं। इस तरह के लोन को लैंड परचेज लोन कहा जाता है।
आपका घर पुराना हो गया है और आप उसे ठीक करवाना चाहते हैं तो आप उसके लिए होम इम्प्रूवमेंट लोन ले सकते हैं। बैंक हमें जब इतने तरह के लोन ऑफर करता है तो हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन-सा लोन हमारे लिए बेस्ट है?
होम लोन में कौन-सा लोन है आपके लिए बेस्ट
अगर आप होम लोन लेने वाले हैं तो आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार ही लोन लेना चाहिए। इसी के साथ आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि बैंक आपको लोन पर कितनी ब्याज दर दे रहा है। हर बैंक का इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होता है। ऐसे में आपको पूरे जांच के बाद ही कोई लोन लेना चाहिए।आप ऑनलाइन के साथ ही नजदीकी बैंक के ब्रांच में भी जाकर लोन के बारे में जान सकते हैं। हम जब लोन ले रहे होते हैं तो हमारे मन में भविष्य को लेकर भी सवाल आता है। सबसे बड़ा सवाल ये आता है कि एक व्यक्ति कितना होम लोन ले सकता है?