Home Loan को जल्दी चुकाने के लिए सिलेक्ट करें Pre Payment ऑप्शन, जानिए उम्मीद से पहले चुक जाएगा लोन
Home Loan आज के समय में खुद के घर के सपने को पूरा करने के लिए होम लोन काफी फायदेमंद साबित होता है। कई बार हम होम लोन (Home Loan) को समय से पहले चुकाना काफी फायदेमंद होता है। होम लोन को समय से पहले चुकाने के लिए हम प्री-पेमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि यह लोन को किस तरह से फायदेमंद साबित होता है।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 28 Aug 2023 01:35 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके पास खुद का घर हो। यह एक तरह का फाइनेंशियल रिस्पांसिबिलिटी (Financial Responsibility) भी होती है। कई बार घर खरीदने के लिए हमें होम लोन (Home Loan) लेने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में लोन लेने के लिए कई बार हम उसे समय से पहले चुका देते हैं। ऐसे में एक सवाल आता है कि क्या समय से पहले होम लोन चुकाना हमारे लिए कितना फायदा होता है?
होम लोन समय से पहले चुकाना चाहिए या नहीं
होम लोन को समय से पहले चुकाने को लेकर कई एक्सपर्ट कहते हैं कि होम लोन को समय से पहले चुकाने या फिर प्री-पेमेंट (Pre-Payment) चुकाना काफी अच्छा ऑप्शन हो। अगर आप होम लोन को चुकाने के लिए समय समय पर ईएमआई (EMI) का भुगतान करते हैं तो आप होम लोन चुकाने के साथ उसके ब्याज चुकाने में भी चला जाता है। अगर आप समय समय पर लोन को नहीं चुकाते हैं तो आपको ईएमआई के साथ लेट चार्ज भी देना होता है।
आप होम लोन को जल्दी चुकाने के लिए ईएमआई के साथ री-पेमेंट प्रोसेस के जरिये होम लोन को समय से पहले चुका सकते हैं। रीपेमेंट प्रोसेस (Re-Payment Process) में आप अपनी ईएमआई से ज्यादा पैसे देते हैं। आप जितना एक्स्ट्रा अमाउंट का भुगतान करते हैं वह आपके मूल धन यानी प्रिंसिपल अमाउंट से कम हो जाता है। इस तरह आप होम लोन का कम इंटरेस्ट चुकाते हैं।