Home Loan: समय से पहले लोन चुकाना चाहते हैं तो फॉलो करें ये टिप्स, इन आसान तरीकों से मिलेगा EMI से छुटकारा
Home Loan अगर आपने भी अपने घर को खरीदने के लिए होम लोन ले रखा है तो इसके लिए कई साल तक लोन की EMI चुकानी पड़ेगी। इसलिए आज हम कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे लोन का भुगतान जल्दी किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Thu, 19 Jan 2023 04:10 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अपना घर लेना हर व्यक्ति का सपना होता है, लेकिन इसे खरीद पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है। ऐसे में, घर खरीदने के लिए होने वाली पैसे की कमी को दूर करने के लिए लोग होम लोन (Home Loan) का सहारा लेते हैं। बैंक एक निश्चित ब्याज दर पर लोन देता है, जिसके लिए हमें बाद में हर महीने EMI चुकानी पड़ती है। आमतौर पर इस तरह का लोन काफी लंबे समय के लिए लिया जाता है और व्यक्ति पर EMI का भारी बोझ पड़ता है। इसलिए,आज हम आपको ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे होम लोन जल्दी चुकता हो सकता है।
क्यों जरूरी है होम लोन को जल्दी चुकाना
किसी भी Home Loan के लिए भारी EMI देनी पड़ी है, इसकी रकम इतनी ज्यादा होती है कि यह आपके महीने के बजट को बिगाड़ सकती है। इसलिए, इसे जल्दी भुगतान कर देना चाहिए। दूसरी तरफ, जब होम लोन लिया जाता है तब आपके घर के कागजात बैंक के पास जमा होते हैं और जब तक लोन की पूरी रकम अदा नहीं की जाती, इसका मालिकाना हक बैंक के पास होता है। इस वजह से इसे जल्द से जल्द चुका देना चाहिए।How To Pay Home Loan Quickly
होम लोन को समय से पहले चुकाने के लिए इन टिप्स को फॉलो किया जा सकता है।
हर साल जमा करें एक्स्ट्रा
होम लोन को जल्दी चुकाने के लिए आप लोन बैलेंस का 5 प्रतिशत हर साल ज्यादा जमा करना शुरू कर दें। ऐसा करने से प्रिंसिपल अमाउंट की रकम कम हो जाती है और 20 साल के लोन को 12 साल में पूरा किया जा सकता है।एक्स्ट्रा EMI का करें भुगतान
अगर आप होम लोन को जल्दी खत्म करना चाहते हैं तो साल में 12 की जगह 13 EMIs का भुगतान करें। हर साल एक अधिक ईएमआई के जितना पैसा खाते में जमा करने से आप 20 साल के लोन को 17 साल में खत्म कर सकते हैं।