Honasa Consumer के शेयर को मिला बाजार से अच्छा रिस्पॉन्स, डेब्यू ट्रेड में 4 प्रतिशत चढ़ा कंपनी का स्टॉक
आईपीओ के बाद मामाअर्थ की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयर ने स्टॉक एक्सचेंज पर डेब्यू ट्रेड किया। आज कंपनी के शेयर आईपीओ कीमत से 4 फीसदी ऊपर बंद हुए। एनएसई पर होनासा लिमिटेड के शेयर आज 4.04 प्रतिशत बढ़कर 337 रुपये पर बंद हुए। जानिए क्या था कंपनी का आईपीओ ऑफर और क्या है कंपनी प्रोफाइल। पढ़िए पूरी खबर।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 07 Nov 2023 08:25 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। आईपीओ के बाद आज शेयर बाजार में पहली बार मामाअर्थ (MamaEarth) की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड (Honasa Consumer Ltd.) के शेयर ने ट्रेड किया।
अपने डेब्यू ट्रेड पर कंपनी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 4 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। एनएसई पर होनासा लिमिटेड का शेयर आज 4.04 प्रतिशत चढ़कर 337 पर बंद हुआ।
कितने पर हुई थी लिस्टिंग?
कंपनी का शेयर बीएसई पर 324 रुपये यानी आईपीओ प्राइस पर ही लिस्ट हुआ था। कंपनी का शेयर 4 फीसदी चढ़कर आज बंद हुआ और आज इस हिसाब से कंपनी का बाजार मूल्यांकन (M-Cap) 10,847.69 करोड़ रुपये था।कितने शेयर की हुई ट्रेडिंग?
वॉल्यूम टर्म के लिहाज से बात करें तो दिन के दौरान बीएसई पर कंपनी के 8.22 लाख शेयरों और एनएसई पर 3 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ। आईपीओ के आखिरी दिन होनासा कंज्यूमर के इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) को 7.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।क्या था आईपीओ ऑफर?
होनासा कंज्यूमर का आईपीओ 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक के लिए खुला था। कंपनी ने आईपीओ प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा था। आईपीओ साइज 1701 करोड़ रुपये था।