Delhi NCR में जून तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़े घरों के दाम, मुंबई में 3 प्रतिशत गिरी आवासीय संपत्तियों की कीमत
Housing Price in India रीयलटर्स की शीर्ष संस्था क्रेडाई रीयल एस्टेट कंसल्टेंट कोलियर्स इंडिया और डेटा एनालिटिक फर्म लियासेस फोरास की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली एनसीआर में जून तिमाही में घरों की कीमत में 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। देश के टॉप 8 शहरों में केवल मुंबई में कीमतें गिरी हैं।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 09 Aug 2023 03:14 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अप्रैल- जून तिमाही के बीच दिल्ली-एनसीआर में घरों की कीमत में सालाना आधार पर औसत 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हालांकि, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में घरों की कीमत में 3 प्रतिशत की कमी आई हैं। ये बातें क्रेडाई, कोलियर्स इंडिया और लियासेस फोरास की एक संयुक्त रिपोर्ट में कही गई।
रीयलटर्स की शीर्ष संस्था क्रेडाई, रीयल एस्टेट कंसल्टेंट कोलियर्स इंडिया और डेटा एनालिटिक फर्म लियासेस फोरास ने एक संयुक्त रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा कि मजबूत मांग के चलते इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही में देश में घरों की कीमत में सालाना आधार पर औसत 7 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।
किस महानगर में ज्यादा बढ़ी कीमतें?
रिपोर्ट में जारी किए गए डाटा के मुताबिक, कोलकाता में सालाना आधार पर घरों की कीमत में 15 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। इसके बाद 14 प्रतिशत के साथ दिल्ली-एनसीआर और 13 प्रतिशत के साथ हैदराबाद तीसरे नंबर पर है।
देश के आठ बड़े शहरों में केवल एमएमआर रीजन में कीमतों में कमी देखने को मिली है। नई आपूर्ति बढ़ने और अनसोल्ड इन्वेंटरी में बढ़ोतरी होने के कारण कीमतें 3 प्रतिशत गिरकर 19,111 प्रति स्क्वायर फुट पर आ गई है।
अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर अहमदाबाद में घरों की कीमत 10 प्रतिशत बढ़कर 6,507 प्रति वर्ग फुट हो गई हैं। साथ ही बेंगलुरु में कीमतों में 10 प्रतिशत बढ़कर 8,688 रुपये प्रति वर्ग फुट और चेन्नई में 6 प्रतिशत बढ़कर 7,653 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई हैं। दिल्ली-एनसीआर में दरें 14 प्रतिशत बढ़कर 8,652 रुपये प्रति वर्ग फुट पहुंच गई हैं।
पुणे में घरों की कीमतें 11 प्रतिशत बढ़कर 8,549 प्रति वर्ग फुट, कोलकाता में आवासीय संपत्तियों की कीमतें 15 प्रतिशत बढ़कर 7,315 रुपये प्रति वर्ग फुट और हैदराबाद में घरों की कीमतें 13 प्रतिशत बढ़कर 10,530 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई हैं।