एयरलाइन कंपनियां कैसे तय करती हैं हवाई किराया, फ्लाइट टिकट पर यात्रियों से कौन-से चार्ज लिये जाते हैं?
देश में कई लोगों ने अभी तक हवाई सफर का आनंद नहीं लिया होगा। महंगी टिकट की वजह से वह फ्लाइट की जगह बाकी यातायात के साधन को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में मन में सवाल आता है कि आखिर फ्लाइट की टिकट बाकी यातायात के साधनों की तुलना में महंगी क्यों होती है। आइए जानते हैं कि फ्लाइट टिकट पर कितने तरह के चार्ज शामिल होते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Flight Ticket Components: आज भी देश में कई लोग हैं जिन्होंने हवाई सफर का आनंद नहीं लिया है। रोज आसमान की तरफ उड़ते विमान को देखते हुए वह अवश्य कहते हैं कि एक दिन हम भी फ्लाइट में बैठेंगे। कई बार लोग फ्लाइट टिकट की कीमतों की वजह से भी इसमें यात्रा नहीं करते हैं।
फ्लाइट की टिकट महंगी होने की वजह से भी लोग दूसरे यातायात साधन को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में सवाल आता है कि आखिर बाकी यातायात साधन की तुलना में फ्लाइट महंगी क्यों होती है।वैसे तो कहा जाता है कि फ्लाइट में कम समय में हम डेस्टिनेशन पर पहुंच जाते हैं। इस वजह से इसकी टिकट महंगी होती है। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी की एयरलाइन कंपनी यात्रियों से फ्लाइट टिकट पर कई तरह के शुल्क लेती है।
इन शुल्क की वजह से फ्लाइट की टिकट महंगी होती है। आज हम आपको बताएंगे कि फ्लाइट टिकट में कौन-कौन से शुल्क शामिल है।
फ्लाइट टिकट में शामिल होते हैं ये चार्ज
एविएशन रेगुलेटर Directorate General of Civil Aviation (DGCA) की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार फ्लाइट टिकट में शामिल चार्ज एयरलाइन कंपोनेंट, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एयरपोर्ट ऑपरेटर, सरकार के पास जाती है। चलिए, जानते हैं कि हर डिपार्टमेंट यात्रियों से कौन-कौन सा चार्ज लेता है।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन ITR फाइल करने का आसान है प्रोसेस, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका