सरकारी बॉन्ड में NRI कैसे कर सकते हैं निवेश, RBI में ऐसे ओपन कर सकते हैं अकाउंट
अगर आप NRI है और सरकारी बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो ये आपके लिए ये प्रोसेस आसान हो गया है। हालांकि ये विकल्प पिछले दो सालों से उपलब्ध है लेकिन बहुत लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं। हम रिटेल डाइरेक्ट प्लेटफॉर्म की बात कर रहे है जिससे आप गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और डेवलपमेंट लोन जैसे ब्रांड में सहयोग कर सकते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sun, 05 Nov 2023 07:49 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी बॉन्ड में निवेश करना है और NRI है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि RBI ने रिटेल डाइरेक्ट प्लेटफॉर्म को पेश किया है। इसकी मदद से आप सरकारी बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं।
इससे आप आसानी से सरकारी बॉन्ड जैसे गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, डेवलपमेंट लोन या ट्रेजरी बिल में निवेश कर सकेंगे। बड़ी बात ये है कि इसकी लिए भारत का निवासी होना जरूरी नहीं है। अगर आप NRI है तो भी ऐसा कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि यह तरीका कैसा काम करता है।
RBI ने 2 साल पहले यानी 2021 में रिटेल डाइरेक्ट प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया था। इसकी मदद से आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से निवेश कर सकते हैं। RBI का एक प्लेटफॉर्म बिल्कुल फ्री है और इसके लिए आपको कोई ब्रोकरेज, कमिशन या कोई एकस्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा। आप डायरेक्ट इसमें अकाउंट खोल सकते हैं और निवेश करना शुरू कर सकते हैं। ।
यह भी पढ़ें - Saving Tips: क्यों जरूरी है फाइनेंशियल गोल? आदमी को कैसे मिलता है फायदे का सौदा
कैसे खोलें रिटेल डाइरेक्ट पोर्टल
- सबसे पहले आपको रिटेल डाइरेक्ट पोर्टल पर जाना होगा।
- इससे बाद RDG अकाउंट रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी सारी जानकारी फॉर्म में भरें
- अब मोबाइल नंबर और ईमेल भरे और ओटीपी डालकर वेरिफाई करें।
- इसके बाद आपको नए पेज पर री डायरेक्ट किया जाएगा, जहां आप सारी जानकारियों को दोबारा चेक कर सकते हैं।
- इसके बाद आपका एप्लिकेशन पूरा हो जाएगा और नंबर मिल जाएगा, जिसके बाद आप KYC इनिशिएट कर सकते हैं।
- अब अपनी सुविधा के अनुसार cKYC या ऑफलाइन KYC चुनें।
- cKYC के लिए नंबर डालें और डिटेल को वेरिफाई कर दें। अब टैक्स रेसिडेंसी डिटेल डालें और PMLA और FTCA गाइडलाइंस पर सहमति दें।
- इसके बाद अपने स्कैन्ड सिग्नेचर को दिए गए फॉर्मेट में अपलोड करें।
- अब अपने अकाउंट को चुनकर सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद नॉमिनी के डिटेल्स भरें और वीडियो केवाईसी के बाद रिटेल डाइरेक्ट अकाउंट शुरू हो जाएगा।
जरूरी डाक्यूमेंट और लिमिटेशन
- अगर आप इसमें इंवेंट करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले इस बात को जान लेना होगा कि NRI होने के नाते आपके कुछ लिमिटेशन होंगे।
- आप इन्वेस्टर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड या फ्लोटिंग रेट बॉन्ड में निवेश नहीं कर सकते हैं।
- इसके अलावा आपके पास NRI सेंट्रल केवाईसी रजिस्ट्री में एनरॉलमेंट होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइस नंबर होना चाहिए।
- इसके अलावा NRO सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए, जिसमें UPI या नेट बैंकिंग की फैसिलिटी होनी चाहिए ।
- इसके अलावा पैन कार्ड, NRO बैंक अकाउंट का कैंसल्ड चेक और सिग्नेचर की स्कैन्ड कॉपी की भी जरूरत है।