गलत खाते में हो गया है UPI पेमेंट तो ऐसे पा सकते हैं रिफंड; जानें क्या है इसका तरीका
UPI कई बार लोगों से अनजाने में गलत अकांउट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। ऐसे में रिफंड पाने के लिए आरबीआई की ओर से पूरा प्रोसेस बनाया गया है। आप रिफंड के लिए अपने बैंक से बातचीत कर सकते हैं।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Mon, 28 Nov 2022 06:37 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में यूपीआई से लेनदेन करना काफी आसान हो गया है। आप केवल एक क्लिक से यूपीआई आईडी के जरिए बड़ी आसानी किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं। साथ ही आप क्यूआर कोड से केवल पिन डालकर लेनदेन कर सकते हैं।
लेकिन कई बार देखा गया है कि जल्दबाजी या अन्य कारणों से लोग यूपीआई से पेमेंट करते समय गलती से पैसे किसी गलत व्यक्ति के खाते में डाल देते हैं। ऐसी स्थिति होने पर आप अपने पैसे कैसे वापस पा सकते हैं। आइए जानते हैं।
UPI App से संपर्क करें
आपकी ओर से गलत यूपीआई आईडी पर पेमेंट हो गया है, तो सबसे पहले आपको अपने यूपीआई ऐप के हेल्पलाइन नंबर पर जाकर शिकायत दर्ज करानी है। फोनपे, गूगलपे या पेटीएम जैसे ऐप्स पर ऐसी परिस्थितियों में ग्राहकों की सहायता करने के लिए हेल्पलाइन नंबर दिया होता है। इसके साथ आप कभी भी गलत लेनदेन का स्क्रीनशॉट लेना न भूलें।
BHIM पर दर्ज कराएं शिकायत
ऐप पर शिकायत दर्ज कराने के बाद आपको भीम के टोल-फ्री नंबर 1800-120-1740 पर काल कर पूरी जानकारी देनी चाहिए। वहीं, भीम ऐप पर गलत लेनदेन के बारे में पूछे गए सवाल के जबाव में लिखा था कि भेजा जा चुका पैसा वापस नहीं आ सकता है। केवल वह व्यक्ति ही आपका पैसा वापस कर सकता है, जिसे पैसा प्राप्त हुआ है। ऐसे में आपके लिए तुरंत बैंक में जाकर पैसे वापसी के लिए बातचीत करना एक अच्छा विकल्प होगा।