Move to Jagran APP

Credit Card Use : क्रेडिट स्‍कोर को लेकर आप भी झेल रहे परेशानी, ये 5 कारण हो सकते हैं जिम्‍मेदार

क्रेडिट कार्ड हमारे लिए काफी काम का हो सकता है बशर्ते उसका इस्तेमाल सोच समझकर किया जाए। जैसे कि सैलरी खत्म होने के बाद जरूरी बिल चुकाना। लेकिन कई बार हम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बेहद लापरवाही के साथ करते हैं। इससे हमारा क्रेडिट स्कोर बिगड़ने का खतरा रहता है। आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड से क्रेडिट स्कोर बढ़ाने का तरीका।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Sat, 23 Mar 2024 01:51 PM (IST)
Hero Image
जितना हो सके, क्रेडिट कार्ड से बड़ी शॉपिंग करने से परहेज करना चाहिए।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली : हमारे सामने अक्सर ऐसे हालात आते हैं, जब हमें लोन लेना पड़ता है। ऐसे में बैंक कर्ज देने से पहले जो चीज सबसे पहले देखता है, वो है हमारा क्रेडिट स्कोर। अगर क्रेडिट स्कोर खराब रहता है, तो कर्ज मिलने में दिक्कत भी हो सकती है।

आइए जानते हैं कि किन कारणों से हमारा क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है और इसे सही रखने के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए।

समय पर क्रेडिट कार्ड बिल ना चुकाना

आपको एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि क्रेडिट कार्ड से खर्च किए पैसे असल में कर्ज ही हैं और आप उन्हें जितनी जल्दी चुका देंगे। आपके क्रेडिट स्कोर के लिए उतना ही अच्छा होगा।

वित्तीय संस्थाएं कर्ज देने से पहले आपके इस रिकॉर्ड को अच्छे से खंगालती हैं कि आप क्रेडिट कार्ड के बिल का समय पर पेमेंट करते हैं या नहीं। इसमें 30 दिन की देरी से क्रेडिट स्कोर 17 से 37 अंक तक फिसल सकता है।

क्रेडिट कार्ड से बड़ी खरीदारी ना करें

क्रेडिट कार्ड हाथ में होने से हम धड़ल्ले से खरीदारी करने लगते हैं। लेकिन, इससे वित्तीय संस्थाओं को पता चलता है कि हमारा क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो अधिक है यानी हमारी कर्ज पर निर्भरता अधिक है।

ऐसे आपको क्रेडिट कार्ड में मौजूद लिमिट का अधिक से अधिक 30 फीसदी ही इस्तेमाल करना चाहिए। जितना हो सके, क्रेडिट कार्ड से बड़ी शॉपिंग करने से परहेज करें।

क्रेडिट कार्ड से लोन पेमेंट ना करें

क्रेडिट कार्ड से लोन पेमेंट का मतलब है, कर्ज लेकर कर्ज चुकाना। इससे बेमतलब आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। कुछ मामलों में यह चीज अच्छी हो सकती है। आपका क्रेडिट स्कोर में भी थोड़ा-बहुत इजाफा हो सकता है। लेकिन, कुल मिलाकर क्रेडिट कार्ड से लोन पेमेंट अच्छी बात नहीं है।

एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड ना रखें

एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने में कोई समझदारी नहीं। इसे उन्हें संभालने का मसला होता है और कई बार आप समय से बिल भरने से भी चूक सकते हैं। एनुअल फीस जैसे खर्चों की झंझट अलग से रहेगी। यह फिजूलखर्ची की लत को भी बढ़ाता है।

अगर आप पुराना क्रेडिट कार्ड बंद करके नए के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो भी 3 महीनों का अंतराल रखें। अगर आपका क्रेडिट स्कोर है, तो इंतजार को 3 महीने से अधिक भी बढ़ा सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड बंद करते समय रखें ध्यान

अक्सर लोग दो क्रेडिट कार्ड होने पर एक को अचानक से एक बंद करा देते हैं। लेकिन, यह तरीका गलत है। इससे आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो बढ़ सकता है, जो पहले दो कार्ड्स में बंटा था। लेकिन, एक कार्ड बंद होने से सारा बोझ दूसरे पर आ जाएगा। इससे भी क्रेडिट स्कोर खराब होता है।

ऐसे में अपना क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले कार्ड जारीकर्ता से बात करें और इस बात गुंजाइश तलाशे कि क्या इसे बिना एनुअल फीस वाले कार्ड में डाउनग्रेड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो इन पांच बातों का रखें ध्यान, नहीं तो फंस जाएंगे कर्ज के जाल में