Credit Card Use : क्रेडिट स्कोर को लेकर आप भी झेल रहे परेशानी, ये 5 कारण हो सकते हैं जिम्मेदार
क्रेडिट कार्ड हमारे लिए काफी काम का हो सकता है बशर्ते उसका इस्तेमाल सोच समझकर किया जाए। जैसे कि सैलरी खत्म होने के बाद जरूरी बिल चुकाना। लेकिन कई बार हम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बेहद लापरवाही के साथ करते हैं। इससे हमारा क्रेडिट स्कोर बिगड़ने का खतरा रहता है। आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड से क्रेडिट स्कोर बढ़ाने का तरीका।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली : हमारे सामने अक्सर ऐसे हालात आते हैं, जब हमें लोन लेना पड़ता है। ऐसे में बैंक कर्ज देने से पहले जो चीज सबसे पहले देखता है, वो है हमारा क्रेडिट स्कोर। अगर क्रेडिट स्कोर खराब रहता है, तो कर्ज मिलने में दिक्कत भी हो सकती है।
आइए जानते हैं कि किन कारणों से हमारा क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है और इसे सही रखने के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए।
समय पर क्रेडिट कार्ड बिल ना चुकाना
आपको एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि क्रेडिट कार्ड से खर्च किए पैसे असल में कर्ज ही हैं और आप उन्हें जितनी जल्दी चुका देंगे। आपके क्रेडिट स्कोर के लिए उतना ही अच्छा होगा।वित्तीय संस्थाएं कर्ज देने से पहले आपके इस रिकॉर्ड को अच्छे से खंगालती हैं कि आप क्रेडिट कार्ड के बिल का समय पर पेमेंट करते हैं या नहीं। इसमें 30 दिन की देरी से क्रेडिट स्कोर 17 से 37 अंक तक फिसल सकता है।
क्रेडिट कार्ड से बड़ी खरीदारी ना करें
क्रेडिट कार्ड हाथ में होने से हम धड़ल्ले से खरीदारी करने लगते हैं। लेकिन, इससे वित्तीय संस्थाओं को पता चलता है कि हमारा क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो अधिक है यानी हमारी कर्ज पर निर्भरता अधिक है।ऐसे आपको क्रेडिट कार्ड में मौजूद लिमिट का अधिक से अधिक 30 फीसदी ही इस्तेमाल करना चाहिए। जितना हो सके, क्रेडिट कार्ड से बड़ी शॉपिंग करने से परहेज करें।