SBI,PNB,HDFC और ICICI Bank में कितना बार कर सकते हैं मुफ्त में ATM से पैसों की निकासी, जानिए पूरी डिटेल
आप महीने में एक निश्चित संख्या तक एटीएम से मुफ्त में नकदी निकाल सकते हैं। हालांकि मुफ्त लेनदेन की संख्या आपके द्वारा चुने गए बचत खाते के प्रकार पर निर्भर करती है। एक निश्चित सीमा से ऊपर बैंक वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाओं सहित आगे के लेनदेन के लिए शुल्क लेते हैं। अगर आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो मुफ्त लेनदेन और शुल्क अलग-अलग होते हैं।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sat, 05 Aug 2023 06:31 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: आप चाहें किसी भी बैंक के ग्राहक हों बैंक आपको हर महीने एक निर्धारित संख्या तक ही एटीएम से बिना चार्ज लिए नकद निकासी की इजाजत देता है। हालांकि मुफ्त ट्रांजैक्शन की संख्या कितनी होगी यह चुने गए बचत खाते के प्रकार के आधार पर अलग-अलग होता है।
जब निर्धारित सीमा पार हो जाती है, तो बैंक वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाओं सहित किसी भी अतिरिक्त लेनदेन पर शुल्क लगाते हैं। यदि निकासी किसी अन्य बैंक के एटीएम से की जाती है तो मुफ्त लेनदेन और शुल्क अलग-अलग होते हैं।
आज हम आपको एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के नवीनतम एटीएम निकासी शुल्क के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह जानकारी बैंकों की आधिकारीक वेबसाइट से जुटाई गई है।
एसबीआई में कितना लगता है एटीएम निकासी शुल्क?
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 25,000 रुपये तक की औसत मासिक शेष राशि के लिए एसबीआई एटीएम पर 5 मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय सहित) देता है।निर्धारित सीमा से अधिक वित्तीय लेनदेन के लिए एसबीआई एटीएम पर 10 रुपये + जीएसटी और अन्य बैंक एटीएम पर 20 रुपये + जीएसटी चार्ज लगता है।