जानिए, आमिर की किस फिल्म ने की कितनी कमाई
बॉलिवुड़ में पिछले दो दशकों से लगातार शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान छाए हुए हैं। इन तीनों ही सितारों को सुपरस्टार का रूतबा हासिल है। जब भी इनकी फिल्में रिलीज होती है छप्पर फाड़ कमाई करती है। कहा तो ये जाता है कि किसी एक खान को फिल्म
By Shashi Bhushan KumarEdited By: Updated: Wed, 18 Mar 2015 02:02 PM (IST)
मुंबई। बॉलिवुड़ में पिछले दो दशकों से लगातार शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान छाए हुए हैं। इन तीनों ही सितारों को सुपरस्टार का रूतबा हासिल है। जब भी इनकी फिल्में रिलीज होती है छप्पर फाड़ कमाई करती है। कहा तो ये जाता है कि किसी एक खान को फिल्म में लेने के साथ ही वह फिल्म सिर्फ राइट्स बेचकर अपनी लागत से ज्यादा कमा लेती है। तो आइए जानते हैं कि इन तीनों में से आमिर खान की फिल्मों ने कितनी कमाई की है।
आमिर खान की पिछली रिलीज फिल्म 'पीके' ने कमाई का नया रिकार्ड बनाया है। दिसंबर 2014 को रिलीज हुई आमिर खान की 'पीके' ने बॉक्स ऑफिस से 650 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। पहले ही दिन इस फिल्म ने 26.63 करोड़ रुपये की कमाई की और पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 183.09 करोड़ रुपये बनाए। 'पीके' से पहले साल 2014 में ही रिलीज हुई आमिर की फिल्म 'धूम 3' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 36.22 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद इस फिल्म ने 545 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। साल 2009 में रिलीज हुई आमिर की '3 इडियट्स' ने उस समय रिकार्डतोड़ 202.95 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में आमिर ने कॉलेज स्टूडेंट का रोल कर देश की शिक्षा व्यवस्था की बुराईयों की ओर सबका ध्यान आकर्षित किया।
वहीं, 2008 की आमिर की फिल्म 'गजनी' ने 114 करोड़ रुपये की कमाई की थी। गजनी बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जिसने सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। साल 2012 की आमिर की फिल्म 'तलाश' ने 93.40 रुपये की कमाई की। 2011 की आमिर के प्रोडक्शन की फिल्म 'डेल्ही बेली' ने बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ रुपये की कमाई की।
2007 में आमिर ने पहली बार निर्देशन की कुर्सी थामी और उनकी फिल्म 'तारे जमीं पर' ने कुल 37.35 करोड़ रुपये की कमाई थी। आज भले ही किसी फिल्म के लिए सौ करोड़ रुपए की कमाई करना मामूली बात हो। लेकिन उस जमाने में यह अच्छी कमाने वाली फिल्मों में शामिल थी। इस फिल्म में आमिर खान ने डिस्लेक्सिया से पीड़ित बच्चे की जिंदगी पर प्रकाश डाला। आमिर की साल 2006 में रिलीज फिल्म 'फना' से 32.64 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 2006 की आमिर की फिल्म 'रंग दे बसंती' ने 31.03 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म की मदद से उन्होंने राजनीति में भ्रष्टाचार के प्रति सामाजिक जागरूकता पैदा की। 2001 के जून महीने में आमिर खान की फिल्म 'लगान' रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 25.91 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म के माध्यम से आमिर ने देशभक्ति का सशक्त संदेश दिया था। इसके अलावा टीवी शोज के लिए आमिर प्रति एपिसोड तीन करोड़ रुपये लेेते हैं। सामाजिक मुद्दों पर आधारित उनका शो 'सत्यमेव जयते' न सिर्फ कमाई के मामले में अव्वल है, बल्कि सामाजिक जागरुकता फैलाने में इसका अमूल्य योगदान है। आमिर इसके अलावा अपने हर विज्ञापन के लिए लगभग 10 करोड़ रुपए लेते हैं।'माई लव अनुष्का' ने क्या शानदार एक्टिंग की है : कोहलीPics: जानिए इन अभिनेताओं के स्टार बनने की कहानी