Move to Jagran APP

Gold Jewellery: फेस्टिव सीजन में ज्वैलरी खरीदने का है प्लान? जानिए कैसे कैलकुलेट की जाती है सोने के आभूषणों की कीमत

Gold Jewellery Price आप भी अगर त्योहारी सीजन में गोल्ड खरीदने का सोच रहे हैं तो इसे खरीदने से पहले यह जान लें की भारत में ज्वेलर्स सोने की कीमत कैसे तय करते हैं क्योंकि 18 या 22 कैरेट सोने की कीमत और वजन एक होने के बाद भी अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतें भिन्न होती है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarPublished: Tue, 17 Oct 2023 08:30 PM (IST)Updated: Tue, 17 Oct 2023 08:30 PM (IST)
सोने के आभूषण बनाने के लिए 24 कैरेट को उपयोगी नहीं माना जाता है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली: त्योहारी सीजन का आगाज हो चुका है। देश में अभी से लेकर बचे हुए अक्टूबर के दिन और अगले महीने पूरा नवंबर त्योहार से भरा है।

अगर इस धनतेरस में आप गोल्ड खरीदने का सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको पता होना चाहिए कि भारत में ज्वेलर्स सोने की कीमत कैसे तय करते हैं।

गोल्ड की कीमत अलग-अलग शहरों में अलग-अलग क्यों?

क्या आपने कभी सोचा की 18 या 22 कैरेट सोने की कीमत और वजन एक होने के बावजूद अलग-अलग शहरों में सोने की कीमत अलग-अलग क्यों होती है?

दरअसल सोने के व्यापारी और खुदरा विक्रेता गोल्ड ज्वेलर एसोसिएशन द्वारा निर्धारित दैनिक मूल्य के अनुसार काम करते हैं।

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सर्राफा बाजार में आज स्थिर रही सोने की कीमत, चांदी ने लगाया गोता, जानिए आपके शहर में क्या है 10 ग्राम गोल्ड का भाव

हर शहर का अपना लोकल ज्वेलर एसोशिएशन होता है जो हर दिन सोने की दरें घोषित करता है। यही कारण है कि हर शहर में समान वजन की सोने के लिए कीमत में अंतर होता है। हालांकि इन कीमतों में अधिक का अंतर नहीं होता।

ज्वेलर्स कैसे तय करते हैं कीमत?

भारत में ज्वेलर्स द्वारा सोने की कीमत कैसे तय की जाती है यह जानने से पहले आपको यह बता दें कि भले से 24 कैरेट सोना को सबसे शुद्ध माना जाता हो लेकिन सोने के आभूषण बनाने के लिए 24 कैरेट को उपयोगी नहीं माना जाता है।

चलिए अब जानते हैं क्या है सोने की कीमत तय करने का फॉर्मूला। भारत में ज्वेलर्स, ज्वैलरी की फाइनल प्राइस तय करने के लिए:

प्रति ग्राम सोने की कीमत (22 कैरेट या 18 कैरेट) X (ग्राम में सोने का वजन ) + प्रति ग्राम मेकिंग चार्ज + जीएसटी (ज्वैलरी की कीमत + मेकिंग चार्ज) लगा कर तय करते हैं।

उदाहरण से समझिए

मान लीजिए 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 30,000 रुपये है। यानी प्रति ग्राम 3000 रुपये का हुआ। सोने का वजन मान लीजिए 20 ग्राम है तो इस हिसाब से 300 रुपये प्रति ग्राम मेकिंग चार्ज हुआ।

तो इस हिसाब से 22 कैरेट ज्वैलरी की कीमत 3,000 x 20 ग्राम + (20 ग्राम x 300 रुपये) = 66,000 रुपये हुई।

भारत में गोल्ड की ज्वैलरी पर 3 प्रतिशत का जीएसटी लगाया जाता है। तो 66,000 में 3 प्रतिशत जीएसटी जोड़ दे तो 22 कैरेट ज्वैलरी की फाइनल कीमत 67,980।

यानी आपको अपनी जेब से 22 कैरेट 20 ग्राम सोने की ज्वैलरी की कीमत के लिए 67,980 रुपये देने होंगे यदि 22 कैरेट सोने की कीमत 30,000 रुपये है तो।

ये भी पढ़ें: सोने में निवेशक जमकर लगा रहे हैं दांव, Gold ETF में 16 महीने बाद आया सबसे ज्यादा निवेश

वर्तमान में क्या है सोने की कीमत?

गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक 17 अक्टूबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत इस प्रकार है:

शहर 22 कैरेट सोने की कीमत
दिल्ली 55,100 रुपये
मुंबई 54,950 रुपये
चैन्नई 55,150 रुपये
कोलकाता 54,950 रुपये
बेंगलुरु 54,950 रुपये

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.