Duplicate PAN Card बनवाने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, 15-20 दिनों में आपके घर आ जाएगा डॉक्यूमेंट
PAN (स्थायी खाता संख्या) कार्ड मौद्रिक लेनदेन बिक्री और खरीद वीजा के लिए आवेदन करते समय और सबसे महत्वपूर्ण रूप से आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करते समय आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। ये भारत के आयकर विभाग द्वारा नागरिकों को जारी किया जाने वाला दस अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है। आइए जान लेते हैं कि Duplicate PAN Card के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 15 Dec 2023 08:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। परमानेंट अकाउंट नंबर(PAN) कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। इसके खो जाने या चोरी हो जाने पर आपको डुप्लिकेट कार्ड बनवाने की जरूरत पड़ती है। अपने इस लेख में हम जानने वाले हैं कि Duplicate PAN Card के लिए कैसे अप्लाई करते हैं और इसके बनने का पूरा प्रोसेस क्या है।
कितना जरूरी है Pan Card?
PAN (स्थायी खाता संख्या) कार्ड मौद्रिक लेनदेन, बिक्री और खरीद, वीजा के लिए आवेदन करते समय और सबसे महत्वपूर्ण रूप से आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करते समय आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। ये भारत के आयकर विभाग द्वारा नागरिकों को जारी किया जाने वाला दस अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है।यदि आपने अपना पैन कार्ड खो दिया है या खो दिया है, तो आप डुप्लिकेट पैन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, या आईटी विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल से इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड या ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- NPS Calculator : रिटायरमेंट पर 1 लाख रुपये प्रति माह पेंशन के लिए एनपीएस में कितना करना होगा निवेश, देखें कैलकुलेशन
कैसे बनेगा Duplicate PAN card?
पैन कार्ड के खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में सबसे पहले आपको तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करानी होगी और एफआईआर की एख कॉपी अपने पास रखनी होगी। ऐसे में आपके PAN से धोखाधड़ी होने की आशंका कम हो जाती है। आइए, इसे बनवाने की बाकी प्रोसेस के बारे में जान लेते हैं-- आधिकारिक वेबसाइट TIN-NSDL पर जाएं।
- आवेदन प्रकार को Changes or correction in existing PAN data/ Reprint of PAN card (No changes in existing PAN data) के रूप में चुनें।
- नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर जैसी अनिवार्य जानकारी भरें और फिर सबमिट करें।
- इसके बाद एक टोकन नंबर जेनरेट किया जाएगा और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदक के पंजीकृत ईमेल पर भेजा जाएगा।
- Personal Details पेज पर जाकर सारा विवरण भरें। आप उपलब्ध विकल्पों में से पैन आवेदन जमा करने के तरीकों में से किसी एक को चुन सकते हैं।
- आपको फिजिकल पैन कार्ड और ई-पैन कार्ड के बीच चयन करना होगा। ई-पैन कार्ड के लिए एक वैध Email Address की आवश्यकता होगी।
- कॉन्टैक्ट इंफोर्मेशन व डॉक्यूमेंट डिटेल्स फिल करके आवेदन जमा करें।
- इस प्रक्रिया के बाद आपको पेमेंट पेज पर रिडाइरेक्ट कर दिया जाएगा। पैसों का भुगतान करने के बाद रसीद मिल जाएगी।
- आपका नया पैन कार्ड 15-20 वर्किंग डे के अंदर जारी कर दिया जाएगा।