Debit या Credit कार्ड खो जाने पर तुरंत करें ब्लॉक, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
Block Debit and Credit Card अगर आप डेबिट कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको बताएंगे कि अगर कभी आपका कार्ड खो जाता है तो आप उसे कैसे ब्लॉक कर सकते हैं। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर..
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में डेबिट कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूजर्स की संख्या में लगातार तेजी देखने को मिली है। कई बार यह कार्ड्स खो या चोरी हो जाते हैं। ऐसे में सलाह दी जाती है कि कार्ड के खो जाने या चोरी हो जाने पर इसे तुरंत ब्लॉक करें, ताकि कोई इसका गलत इस्तेमाल न कर पाएं।
आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप इन कार्ड को कैसे ब्लॉक (How to Block Debit or Credit Card) कर सकते हैं।
ऑनलाइन कैसे ब्लॉक करें कार्ड?
- बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल या मोबाइल ऐप पर जाएं।
- अब डेबिट/क्रेडिट कार्ड के डिटेल्स के सेक्शन को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद ब्लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर ब्लॉक करने का कारण बताएं।
- कारण बताने के बाद सबमिट करें, जिसके बाद बैंक पुनः पुष्टि करेगा।
- पुनः पुष्टि के लिए रजिस्टर्ड फोन पर आए ओटीपी को डालें।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको सफलतापूर्वक ब्लॉक का SMS आएगा।
ऑफलाइन कैसे ब्लॉक करें कार्ड?
डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को ऑफलाइन ब्लॉक करने के लिए आपको बैंक के ब्रांच में जाना होगा। यहां कार्ड ब्लॉक करने में बैंक अधिकारी आपकी सहायता करेगा।यह भी पढ़ें: RBI Bulletin: क्रेडिट ग्रोथ की तुलना में डिपॉजिट ग्रोथ पीछे, वैकल्पिक स्रोतों का इस्तेमाल करने से आई गिरावट
SMS के जरिए कैसे ब्लॉक करें कार्ड?
आप SMS के जरिये भी कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक द्वारा दिए गए नंबर पर फॉर्मेट के साथ मैसेज करना होगा। मैसेज शेयर करने के बाद आपको कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।टोल-फ्री नंबर के जरिये ब्लॉक करें कार्ड
आप बैंक के टोल-फ्री नंबर पर भी आसानी से कॉल करके कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं। इसमे आपको कार्ड ब्लॉक रिक्वेस्ट करने के लिए सीधे कस्टमर एग्जीक्यूटिव से बात करना होगा।यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: आज के लिए अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के रेट, तेल भरवाने से पहले चेक करें ताजा दाम