Move to Jagran APP

जेब में है फटा-पुराना नोट तो भी टेंशन नहीं, बदलने से मना नहीं कर सकते बैंक; मिनटों में होगा काम

अगर आपके पास फटा-पुराना नोट है और आप उसको बदलना चाहते हैं तो अब ये काम आसानी से कर सकते हैं। बैंक अब अपने ग्राहकों को नोट से मना नहीं कर सकते। आइए इसके बारे में जानते हैं।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Tue, 03 Jan 2023 11:46 AM (IST)
Hero Image
How to change old and damaged currency notes, Bank will not deny
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हम सबका वास्ता कभी न कभी फटे और पुराने नोट से जरूर पड़ता है। जैसे ही आपके हाथ में ये नोट आता है, आप परेशान हो उठते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन नोटों को बदलना बहुत आसान है। जब नोट काफी पुराने हो जाते हैं और उन्हें आप किसी को देते हैं तो वह लेने से मना कर देता है। लेकिन आपको अब टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं।

अगली बार जब भी आपके हाथ कोई फटा हुआ नोट लगे तो ठगे जाने के बोध को खुद पर हावी न होने दें। आपको न तो उस नोट को फेंकने की जरूरत है और न ही उसे टेप या गम से चिपकाने की जरूरत। मान लीजिये अगर नोट का फटा हुआ हिस्सा चिपका भी देते हैं तो भी कोई गारंटी नहीं कि वह नोट चलेगा ही। कई बार चिपकाने के बाद लोग फाटे नोट को दूर से पहचान लेते हैं और लेने से मना कर देते हैं। लेकिन अब आपको सिर्फ अपने पास की बैंक शाखा में जाना है।

क्या है आरबीआई का नियम

आरबीआई के नए नियमों के मुताबिक, आप फटे या पुराने नोट को बैंक में जाकर चुटकियों में बदल सकते हैं। इसमें आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना होगा। बैंक आपको फटे और पुराने नोट को बदलने से मना नहीं कर सकता है। अगर बैंक या बैंक का कोई कर्मचारी आपको फटे पुराने नोट बदलने से मना करता है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। आपके शिकायत के बाद संबंधित बैंक शाखा या अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कितना कटेगा बट्टा

आपके पास नोट जितने पुराने होंगे, उस पर बट्टा उतना ही कम कटेगा यानी आपको उसकी कीमत उतनी ही कम मिलेगी। मान लीजिए आप 20 से ज्यादा फटे-पुराने नोट लेकर बैंक जाते हैं और उसकी कुल कीमत 5 हजार रुपये है तो ऐसे में व्यक्ति से लेन-देन शुल्क लिया जाएगा। इस बात का खास ध्यान रखें कि नोट को बदलते समय उसका सिक्योरिटी सिंबल दिखना जरूरी है। नोट में टेप लगा हुआ है, फटा या जला हुआ है तो कोई बड़ी समस्या नहीं है।

कहीं नकली तो नहीं आपका नोट

अगर आप बैंक में नोट बदलने जा रहे हैं तो पहले नोट की वैलिडिटी जरूर चेक कर लें। अगर नोट नकली हुए तो आपके ऊपर कार्रवाई हो सकती है। इसलिए बन जाने से पहले अपने नोट की ठीक से पड़ताल कर लें। कहीं ऐसा न हो कि आपका काम अटक जाए।

ये भी पढ़ें-

FD Rate Hike: PNB ने ग्राहकों को दिया नए साल का जबरदस्त तोहफा, एफडी और सेविंग अकाउंट पर मिलेगा तगड़ा ब्याज

Post Office की इन स्कीम में अब होगी पहले से अधिक कमाई, मिलेगा इतना ब्याज