Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ration Card eKYC Status : राशन कार्ड धारक केवाईसी स्टेटस घर बैठे कर सकते हैं चेक, बेहद आसान है तरीका

सभी राशन कार्ड धारकों को सरकार की ओर से मैसेज भेजा जा रहा है। यह मैसेज आपके परिवार के सभी राशन लाभार्थियों का सत्यापन करने से जुड़ा है। अगर आपके पास भी इस तरह का मैसेज आया है तो ध्यान दें आपको केवाईसी के लिए अपने नजदीकी उचित दर दुकान पर जाने की जरूरत नहीं होगी। राशन कार्ड ई-केवाईसी का काम घर बैठे किया जा सकता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 03 Jul 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
Ration Card eKYC Status : राशन कार्ड ई-केवाईसी का काम घर बैठे निपटाएं

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। राशन कार्ड धारकों को सरकार की ओर से एक जरूरी अपडेट जारी किया गया है।

इसी क्रम में सभी राशन कार्ड धारकों को सरकार की ओर से मैसेज भेजा जा रहा है। यह मैसेज आपके परिवार के सभी राशन लाभार्थियों का सत्यापन करने से जुड़ा है।

राशन कार्ड धारकों को मिल रहा मैसेज

सरकार की ओर से सभी को सूचित किया जा रहा है कि सरकार की योजना का लाभ जारी रखने के लिए राशन कार्ड की केवाईसी करवाना जरूरी होगा।

अगर आपके पास भी इस तरह का मैसेज आया है तो ध्यान दें, आपको केवाईसी के लिए अपने नजदीकी उचित दर दुकान पर जाने की जरूरत नहीं होगी।

आप घर बैठे भी इस काम को कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना फोन इस्तेमाल करने की जरूरत भर होगी।

फोन में इस ऐप को करना होगा डाउनलोड

राशन कार्ड की केवाईसी के लिए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का ऑफिशियल ऐप फोन में डाउनलोड किया जा सकता है।

भारतीय नागरिकों के लिए मेरा राशन (Mera Ration) नाम से ऐप उपलब्ध करवाया गया है। एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः मुफ्त राशन योजना में आया नया अपडेट! कार्ड धारी की परेशानी होगी कम, डीलर करेंगे अब ये बड़ा काम

राशन कार्ड केवाईसी स्टेटस करें चेक

सबसे पहले यह जांचा जाना जरूरी है कि आपको केवाईसी करवाने की जरूरत है भी या नहीं। जी हां, यह मैसेज सभी राशन कार्ड धारकों को किया गया है, लेकिन वे लोगों जिनकी केवाईसी हो चुकी है, उन्हें मैसेज को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से मेरा राशन (Mera Ration) ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • अब ऐप ओपन होने के बाद इसमें राशन कार्ड नंबर या आधार कार्ड डालने का विकल्प मिलेगा।
  • दोनों में से किसी एक विकल्प के साथ आगे बढ़ कर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आधार सीडिंग वाले ऑप्शन पर आना होगा।
  • अब यहां परिवार के सभी सदस्यों के नाम के आगे आधार सीडिंग Yes और NO में नजर आएगी।
  • येस का मतलब होगा कि आपको केवाईसी करवाने की जरूरत नहीं है। नो का मतलब होगा कि केवाइसी करवानी होगी।

ई केवाईसी के लिए अपने राज्य की खाद्य विभाग के आधिकारिक वेब पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।