Move to Jagran APP

EPF Balance: कंपनी जमा कर रही है आपके PF Account में पैसे, इन तरीकों से चेक करें पीएफ पासबुक

PF Account Balance Check हर महीने कर्मचारी के अकाउंट से एक निश्चित राशि पीएफ अकाउंट (PF Account) में जमा होती है। जितनी राशि कर्मचारी द्वारा जमा की जाती है उतनी राशि कंपनी द्वारा भी योगदान दिया जाता है। ऐसे में हर महीने आपके कंपनी अकाउंट में पैसे डिपॉजिट कर रहे हैं या नहीं इसे कैसे चेक करें। आप कई तरीकों से पीएफ बैलेंस (PF Balance) चेक कर सकते हैं।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 30 Jan 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
कंपनी जमा कर रही है आपके PF Account में पैसे
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद भी इनकम को जारी रखने में मदद करती है। इसमें कर्मचारी हर महीने में अपनी सैलरी से एक फिक्स्ड अमाउंट पीएफ अकाउंट में जमा करती है।

कर्मचारी के साथ कंपनी द्वारा भी फंड में निवेश किया जाता है। ऐसे में कई बार मन में सवाल आता है कि क्या कंपनी द्वारा योगदान किया जा रहा है या नहीं। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

बता दें कि पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास यूएएन नंबर (UAN No.) होना चाहिए।  

यह भी पढ़ें- EPF Account: हर महीने आपकी सैलरी से क्यों कटता है इतना पैसा? जानिए इससे क्या होगा लाभ

उमंग ऐप से चेक करें बैलेंस

  • अपने फोन में उमंग ऐप (Umang App) को इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद आपको ऐप में लॉग-इन करना है।
  • अब आप अपना यूएएन नंबर भरें।
  • अब आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको ऐप पर दाईं तरफ मेंबर आईडी पर क्लिक करना होगा।
  • यहां से आप ई-पासबुक को डाउनलोड करें।

मैसेज से चेक करें पीएफ बैलेंस

ईपीएफओ ने ग्राहक को मैसेज के जरिये भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।  इसके लिए आपको "EPFO UAN" लिखकर 7738299899 नंबर पर मैसेज करना है।

अगर आप कोई स्पेशल लैंग्वेज यानी कि कोई भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको मनचाही भाषा के पहले तीन अक्षर को टाइप करना होगा। इसे ऐसे समझें कि अगर आप पंजाबी में बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको EPFOHO UAN PUN लिखकर  7738299899 मैसेज करना होगा।

मिस कॉल से चेक करें ईपीएफओ बैलेंस

आपको अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना है। इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा जहां आपको ईपीएफओ डिटेल मिलेगी।

बता दें कि अगर आपका यूएएन नंबर आपकी केवाईसी से लिंक है तब ही आपको इस सर्विस का लाभ मिलेगा।

ईपीएफओ पोर्टल से चेक करें बैलेंस

  • ईपीएफओ पोर्टल पर जाकर लॉग-इन करें।
  • अब आप "Our Services" पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ड्रॉपडाउन मेनू से, "For employees" के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • सर्विस के अंदर आपको “Member Passbook” पर क्लिक करना है।
  • अब आप यूएएन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको सही डिटेल्स भरकर ईपीएफ अकाउंट लॉग-इन करना है।
  • अब आप आसानी से पीएफ पासबुक ओपन करके पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। 
यह भी पढ़ें- EPFO: कंपनी ने आपके अकाउंट में पैसे जमा नहीं किया है? जानें कहां करें इसकी शिकायत