Move to Jagran APP

EPFO: कैसे चेक करें कंपनी पीएफ का पैसा जमा कर रही है या नहीं? जानिए पूरा प्रोसेस

Check EPFO balance जितना आप अपने पीएफ खाते में योगदान करते हैं उतना ही योगदान आपकी कंपनी भी करती है। हर महीने आपका नियोक्ता आपके वेतन से एक निश्चित राशि काटकर आपके पीएफ का पैसा जमा करता है और आपको वार्षिक ब्याज मिलता है। तो आपको कैसे पता चलेगा कि आपका नियोक्ता आपके पीएफ का पैसा आपके पीएफ खाते में जमा कर रहा है?

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 16 Nov 2023 08:30 PM (IST)
Hero Image
आपके खाते में पैसे जमा हो रहा है या नहीं इसका पता आप अपने ईपीएफ पासबुक से लगा सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रोविडेंड फंड (पीएफ) का पैसा उनकी रिटायरमेंट के लिए महत्वपूर्ण संपत्ति में से एक होती है। आप जहां जॉब कर रहे हैं वो कंपनी आपकी सैलरी से पीएफ का पैसा जरूर कटती है।

पीएफ खाते में जितना आप योगदान करते हैं उतना ही आपकी कंपनी भी योगदान करती है। नियोक्ता हर महीने आपके वेतन से एक निश्चित राशि काटकर पीएफ का पैसा जमा करता है और आपको इस पर सालाना ब्याज मिलता है। तो आखिर कैसे पता करें कि नियोक्ता आपका पीएफ का पैसा आपके पीएफ अकाउंट में जमा कर रहा है या नहीं।

ये भी पढ़ें: PF Balance: पीएफ अकाउंट में ब्याज दर क्रेडिट कर रहा है EPFO, ऐसे चेक करें अपना बैलेंस

ईपीएफ का पैसा किस आधार पर कटता है?

पीएफ का पैसा कटना का फिक्स्ड नियम यह है कि यह आपके बेसिक सैलरी और डीए का 12 प्रतिशत होता है। इसके अलावा आपका नियोक्ता भी 12 प्रतिशत का योगदान अपनी तरफ से देता है।

नियोक्ता द्वारा जमा किए गए इस 12 प्रतिशत में से कंपनी 3.67 प्रतिशत आपके पीएफ अकाउंट में जमा करती है और बाकी का 8.33 प्रतिशत पेंशन स्कीम में जमा करती है।

पीएफ खाते में पैसा जमा हुआ है नहीं कैसे करें पता?

नियोक्ता आपके खाते में पैसा जमा कर रहा है या नहीं यह इसकी जानकारी आपको अपने पीएफ के पासबुक से मिलेगी।

पासबुक चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ के पोर्टल पर जाना होगा। यहां ध्यान रखें की आपका UAN नंबर एक्टिवेट हो।

  • ईपीएफओ में जाकर आप ‘Our Services' टैब में जाकर 'for employees' ऑप्शन को चुने।
  • इसके बाद आप 'member passbook' पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद आपका अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर पाएंगे।
  • इसमें आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस, सभी डिपॉजिट की डिटेल, इत्यादि देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: EPF Withdrawal: शादी के लिए पीएफ का पैसा निकालने के लिए क्या हैं नियम, जानिए कैसे लें ईपीएफ एडवांस