Best Investment Plan: अच्छा इन्वेस्टमेंट प्लान कैसे चुनें, निवेश से पहले बस इन बातों का रखें खास ख्याल
Best Investment Plans मध्यम वर्ग के लोग अपना भविष्य मासिक आय का एक छोटा हिस्सा निवेश कर करते हैं। कोई भी निवेश चाहे बड़ा हो या छोटा हमेशा जांच परख के बाद ही किया जाना चाहिए। अपनी मेहनत की कमाई को यह सोचकर कभी खर्च न करें कि दूसरे ऐसा कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि एक अच्छा निवेश प्लान कैसे चुनें और किन बातों का ध्यान रखें।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 01 Sep 2023 10:54 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: हर व्यक्ति चाहता है कि वो ज्यादा पैसा कमाए और अपने जरूरतों के साथ-साथ अपना और अपने परिवार का शौक पूरा कर सके। देश का मध्यम वर्ग परिवार अपने संपत्ति को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका निवेश को मानता है।
मध्यम वर्ग व्यक्ति अपनी कमाई का एक हिस्सा हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश कर व्यक्ति अपने भविष्य को सुरक्षित करता है। लेकिन बात यहां फंसती है कि आखिर कौन से प्लान में निवेश किया जाए। आजकल बाजार में निवेश के हजारों ऑप्शन मौजूद है। जिससे एक आम आदमी को जिसे निवेश की ज्यादा समझ नहीं है वो काफी ज्यादा उलझन में रहता है कि आखिर पैसा किसमें लगाया जाए।
कभी भी कोई भी निवेश चाहे वो बड़ा हो या छोटा हमेशा जांच परख कर करना चाहिए। दूसरे ऐसा कर रहे हैं यह सोच कर कभी भी अपनी गाढ़ी कमाई न लगाए। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार निवेश करने के लिए अच्छा इन्वेस्टमेंट प्लान का चुनाव कैसे करें और किन बातों का ध्यान रखें।
इन बातों का रखें ध्यान
अपने वित्तीय लक्ष्य को जानेंहर निवेशक का लक्ष्य अलग होता है। एक निवेशक 10 से 15 साल के लिए निवेश करना चाहता है तो दूसरा 20 से 25 साल के लिए निवेश करना चाहता है। कोई व्यक्ति शॉर्ट टर्म निवेश करना चाहता है तो कोई लॉन्ग टर्म निवेश के विकल्प तलाशता है।
आपको निवेश करने से पहले यह सवाल हमेशा खुद से करें की आखिर आपका लक्ष्य क्या है। आपका वित्तीय लक्ष्य अपना घर लेना, रिटायरमेंट प्लानिंग, बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादि इत्यादि। लक्ष्य-निर्धारण के आधार पर, आप पीपीएफ, फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड और यूलिप आदि अनेक निवेश के विकल्प को चुन सकते हैं।
जोखिम का आकलन करेंहर निवेशक चाहता है कि उसका निवेश किया हुआ पैसा दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करे। लेकिन उसे यह भी पता होता है कि निवेश किया हुआ पैसा बाजार जोखिमों के अधीन है तो हमेशा आप इसका आकलन जरूर करें कि आप कितना जोखिम ले सकते हैं।ब्रांड वैल्यू को न करें नजरअंदाजअगर आप उन निवेशकों में से हैं जो ज्यादा रिक्स नहीं लेना चाहते और निवेश करने से पहले डिटेल रिसर्च नहीं करते तो आपको ब्रांड वैल्यू का नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कोई ऐसा निवेश उपकरण चुने जिसकी बाजार में शाख हो और हर कोई उसे जानता हो। इसके अलावा उसकी वित्तीय स्थिति मजबूत है कि नहीं यह भी आपको देखना चाहिए।