Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Home Loan जल्दी खत्म करना चाहते हैं? इन उपायों पर करें अमल

Home Loan Early Clearance होम लोन की अवधि अमूमन काफी लंबी होती है। इसलिए उसे जल्दी खत्म करने की टेंशन हर किसी को होती है। लेकिन कई बार हमें समझ नहीं आता कि होम लोन को जल्दी कैसे खत्म करें। हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने होम लोन को जल्द से जल्द चुका सकते हैं।

By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Updated: Mon, 16 Sep 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
नियमित रूप से अपने होम लोन की समीक्षा करें।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अपना घर होना हर किसी का सपना होता है। इस सपने को पूरा करने के लिए लोग अक्सर होम लोन (Home Loan) भी लेते हैं। चूंकि, होम लोन की रकम काफी बड़ी होती है। इसकी मासिक किस्त (EMI) को लंबे वक्त तक चुकाया जाता है। इसमें कई तरह के जोखिम और अनिश्चितता भी रहती है। ऐसे में आप लोन को जितनी जल्दी खत्म कर सकें, उतना ही अच्छा होगा। हम कुछ उपाय बता रहे हैं, जिन पर अमल करके आप होम लोन जल्दी खत्म कर सकते हैं।

होम लोन की अवधि कम करें

अगर आप कम समय में होम लोन खत्म करना चाहते हैं, तो प्री-पेमेंट का विकल्प चुन सकते हैं। आपके पास जब भी बोनस या अन्य किसी अन्य माध्यम एकमुश्त बड़ी रकम आए, तो उसका इस्तेमाल होम लोन के प्री-पेमेंट के लिए करें। इससे लोन का प्रिंसिपल अमाउंट कम हो जाएगा और कर्ज की अवधि और EMI, दोनों में कमी आ सकती है। इससे आपको दोतरफा फायदा होगा। लोन की अवधि कम होने से आपकी टेंशन कम होगी, और आपको बैंक को ब्याज भी कम चुकाना पड़ेगा।

EMI बढ़वाना भी असरदार

अगर आपका प्रमोशन होता है या नौकरी बदलने पर अच्छा पैकेज मिलता है, तो आप EMI की रकम भी बढ़वा सकते हैं। EMI बढ़वाने से आप कर्ज का बोझ जल्दी उतार सकते हैं। कई बैंक हर साल इंस्टॉलमेंट रिवाइज करने का ऑप्शन देते हैं। अगर आपकी सैलरी में इजाफा हुआ है, तो आप इसका फायदा उठाकर अपने होम लोन को जल्दी खत्म कर सकते हैं।

लोन ट्रांसफर का विकल्प चुनें

आपको समय-समय पर अपने लोन की ब्याज दरों की दूसरे बैंकों की दरों के साथ तुलना करनी चाहिए। अगर आपका बैंक अधिक ब्याज दर ले रहा है, तो उससे ब्याज दर कम करने के लिए बात करें। अगर वह नहीं मानता, तो आप उस बैंक में लोन ट्रांसफर करने का विकल्प भी चुन सकते हैं, जो लोन पर कम ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इस बारे में आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Home Loan Tips: होम लोन लेने की कर रहे हैं तैयारी, तो पहले इन बातों का रखें ध्‍यान