Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Offline UPI Payment: खराब नेटवर्क या लो इंटरनेट स्पीड के कारण पैसे भेजने में हो रही है परेशानी? ऐसे करें ऑफलाइन यूपीआई ट्रांजेक्शन

खराब इंटरनेट कनेक्शन के कारण अगर आप यूपीआई पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं तो आपको अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप ऑफलाइन भी यूपीआई भुगतान (Offline UPI Payment) कर सकते हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को ऑफलाइन यूपीआई भुगतान करने की अनुमति दी है। आप बटन वाले सामन्य फोन से भी पेमेंट कर सकते हैं। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 20 Dec 2023 08:30 AM (IST)
Hero Image
खराब नेटवर्क और लो इंटरनेट स्पीड में ऑफलाइन पेमेंट फायदेमंद।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है कि जब आप कोई पेमेंट करने जाते हैं तो उस वक्त या तो इंटरनेट नहीं चलता या फिर नेटवर्क प्रोब्लम होता है। अगर आप भी खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी के कारण ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को पूरा ना कर पाने से परेशान हैं तो अब अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप ऑफलाइन तरीके से भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ग्राहकों को ऑफलाइन UPI ​​पेमेंट की अनुमति दी है। ऑफलाइन पेमेंट आप बटन वाले फोन से भी कर सकते हैं जरूरी नहीं कि आपके पास स्मार्टफोन ही हो। बस यह जरूरी है कि आपका फोन नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हो। चलिए जानते हैं आप कैसे ऑफलाइन पेमेंट कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: SGB: सस्ता और शुद्ध सोना खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए कहां से लें एसजीबी का सब्सक्रिप्शन और कितनी है प्राइस

ऑफलाइन ऐसे भेजे पैसा

  • सबसे पहले फोन के डायलर से *99# डायल कर कॉल करें।
  • इसके बाद आप "1" ऑप्शन "Send Money" चुनें।
  • इसके बाद, आप वह यूपीआई आईडी (UPI ID) डालें जिसका उपयोग आप ट्रांजेक्शन के लिए करना चाहते हैं। इसके अलावा आप अपने बैंक अकाउंट से लिंक फोन नंबर या सिर्फ बैंक अकाउंट नंबर भी दर्ज कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप वह राशि डाले जो आपको भेजनी है। ध्यान रखें वह राशि 5000 रुपये से कम की होनी चाहिए।
  • इसके बाद आपको अपना यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।
  • यूपीआई पिन डालते ही ट्रांजेक्शन पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Investment Option: Share Market और Mutual Fund के अलावा भी इतने तरीकों से कर सकते हैं निवेश, जानिए कितने हैं ऑप्शन

पैसे भेजने से पहले ऑफलाइन मोड के लिए करना होगा सेटअप

  • सेटअप करने के लिए फोन के डायलर से *99# डायल करें। यह नंबर डायल करने से आप यूपीआई और अन्य संबंधित कार्यों के लिए ऑफलाइन लेनदेन कर पाएंगे।
  • इसके बाद आपको भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा।
  • इसके बाद आपको टेक्स्ट फील्ड में अपने बैंक का IFSC कोड डालना होगा।
  • फिर ऑप्शन "1" या "2" या अन्य विकल्प दर्ज करें ताकी बैंक खाता संख्या को लिंक और भुगतान प्रक्रिया सेट हो जाए।
  • इसके बाद अपने डेबिट कार्ड के अंतिम छह अंक और एक्सपायरी डेट दर्ज करना होगा।
  • बस इसके बाद आपकी ऑफलाइन UPI ​​भुगतान सुविधा सक्रिय हो जाएगी और आप बिना इंटरनेट भी पैसे भेज पाएंगे।