अगर आपके पास नहीं है पैन कार्ड तो ITR फाइल करने में आ सकती है दिक्कत, फॉलो करें ये स्टेप्स बन जाएगा बिगड़ा काम
अगर आप नौकरी करते हैं तो ITR के बारे में जरूर जानते होंगे। ITR फाइल करने के अपने ही फायदे हैं लेकिन ITR फाइल करना इतना आसान काम नहीं है। इसके लिए आपको कई जरूरी दस्तावेज लगते हैं जिसमें से पैन कार्ड भी एक है। क्या हो अगर आप अपना पैन कार्ड भूल जाए तो ऐसे में हम आपको बताएंगे की आप E-Pan कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 27 Jun 2023 04:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप नौकरीपेशा लोगों में आते हैं तो ITR फाइल करना आपके लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। बता दें कि आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की समय सीमा नजदीक आ रही है और इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स में पैन कार्ड, आधार कार्ड भी होते हैं।
जैसा की हम जानते हैं कि आईटीआर फाइल करने के लिए आधार और पैन कार्ड दो सबसे जरूरी दस्तावेज हैं। लेकिन अगर ऐसे में आपको अपना पैन कार्ड नहीं मिल रहा है तो आप इसे इनकम टैक्स की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इनकम टैक्स की ओर से ग्राहकों को ई-पैन सुविधा का एक्सेस दिया जाता है। अगर आपने अपना पैन कार्ड खो दिया है, तो आप कुछ सरल स्टेप को फॉलो कर आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें E-Pan कार्ड
आपको ई-पैन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयकर ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाना होगा। भारत सरकार के आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट 'https://www.incometax.gov.in/' पर जाएं। अगर आप पहले से यहां रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो 'Register Yourself' विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें। अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो लॉग इन करें। इसके बाद, साइट पर ‘ई-पैन’ सेक्शन पर जाएं।ई-पैन का ऑप्शन चुनकर कैसे भरें डिटेल
- इसके लिए सबसे पहले आपको ई-पैन पेज पर ‘New PAN’ या ‘पैन कार्ड रीप्रिंट’ के बीच ऑप्शन का चयन करें।
- अगर आपके पास पहले से ही एक पैन कार्ड है जो खो गया है, तो "PAN Card Reprint" विकल्प चुनें।
- यहां आपसे आपकी जन्म तिथि, कैप्चा कोड, पैन नंबर, आधार नंबर और अन्य प्रासंगिक जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
- इसके बाद पूरी जानकारी भरकर सबमिट करें।
- फिर आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज करके वेरिफाई करें।