UAN Card Download: यूएएन कार्ड कैसे करें डाउनलोड, चेक करें आसान प्रॉसेस
नौकरीपेशा व्यक्ति जीवन में चाहे जितनी ही नौकरियां बदल ले उसका यूएएन यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर नहीं बदलता। यह एक बार इशू होने के बाद हमेशा के लिए एक ही रहता है। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। नौकरीपेशा व्यक्ति के पास उसका यूएएन कार्ड हो तो पीएफ से जुड़े बहुत से काम आसान हो जाते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। एक नौकरीपेशा व्यक्ति जीवन में चाहे जितनी ही नौकरियां बदल ले उसका यूएएन यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर नहीं बदलता।
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। नौकरीपेशा व्यक्ति के पास उसका यूएएन कार्ड हो तो पीएफ से जुड़े बहुत से काम आसान हो जाते हैं।
किस काम आता है यूएएन कार्ड
घर बैठे आसानी से पीएफ खाते से जुड़ी जानकारियां लेनी हों या फंड निकालना हो यूएएन कार्ड आपके काम आ सकता है।अगर आपने भी अभी तक अपना यूएएन कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो इस कार्ड को तुरंत डाउनलोड कर लेना चाहिए। इस जरूरी डॉक्यूमेंट को वॉलेट ऐप दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ संभाल कर रख सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः एयरपोर्ट पर साथ ले जाना भूल गए Aadhaar Card तो ये App आएगा काम, चुटकियों में खत्म हो जाएगी परेशानी
UAN Card कैसे करें डाउनलोड
यूएएन कार्ड को ईपीएफओ पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है। कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी है कि आपका रजिस्ट्रेशन ईपीएफओ पोर्टल पर हुआ हो। यूएएन कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस प्रॉसेस को फॉलो कर सकते हैं-- सबसे पहले EPFO पोर्टल ( https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ ) पर आना होगा।
- अब UAN आईडी और पासवर्ड की डिटेल शेयर कर अकाउंट लॉग-इन करना होगा।
- अब ‘View’ सेक्शन में यूएएन कार्ड वाले ऑप्शन पर आना होगा।
- अब यूएएन कार्ड नजर आने पर ‘Download’ बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस बटन पर क्लिक करने के साथ ही आपका यह डॉक्यूमेंट फोन में PDF फाइल में डाउनलोड हो जाएगा।