Move to Jagran APP

Voter Id Card Download: साइबर कैफे जाने की नहीं होगी जरूरत, घर बैठे ऐसे करें वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड

Voter Id Card Download वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था स्टेटस ट्रैक करने पर इसके बन जाने की जानकारी मिल रही है तो अब डॉक्युमेंट को डाउनलोड करना होगा। भारत सरकार की ओर से नागरिकों को घर बैठे डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है। कोई भी नागरिक राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से वोटर आई कार्ड डाउनलोड कर सकता है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 15 Oct 2023 07:30 PM (IST)
Hero Image
साइबर कैफे जाने की नहीं होगी जरूरत, घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं वोटर आईडी कार्ड
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था और स्टेटस ट्रैक करने पर इसके बनने की जानकारी मिल रही है तो अब इसे डाउनलोड भी करना होगा।

वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड (voter id card download) करने का प्रोसेस भी उतना ही आसान है जितना वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस है। दरअसल सरकार की ओर से डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है।

घर बैठे वोटर आईडी कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए साइबर कैफे विजिट करने की जरूरत नहीं है। आप अपने पीसी या लैपटॉप पर ही इस सरकारी डॉक्युमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/) पर विजिट करना होगा।
  • अब होम पेज पर ही E-Epic Download के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • यहां रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी या EPIC no की जानकारी भरनी होगी। पासवर्ड और कैप्चा के साथ Request OTP पर टैप करना होगा।
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करना होगा।
  • अब डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए download e-EPIC पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने के साथ ही आपके लैपटॉप, पीसी पर PDF फॉर्मेट में आपका डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाता है।
ये भी पढ़ेंः online voter id card: ऑफिस के चक्कर काटने के दिन हुए पुराने, वोटर आईडी कार्ड के लिए घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

डाउनलोड किए गए वोटर आई डी कार्ड का प्रिंटआउट साइबर कैफे जाकर निकलवाया जा सकता है। अगर आपके पास घर में ही प्रिंटर की सुविधा मौजूद है तो आप डाउनलोड किए हुए डॉक्युमेंट को हाथों-हाथ प्रिंट कर सकते हैं।