Move to Jagran APP

EPFO Update: ऐसे खोजें अपना UAN, एक्टिवेट करने का तरीका भी बेहद आसान

नौकरीपेशा हैं तो अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर की जानकारी आपको आपकी सैलरी स्लिप से ही मिल जाएगी। हालांकि अगर आप किसी वजह से अपने एंप्लॉयर से UAN नहीं ले पा रहे हैं तो यूएएन पोर्टल पर भी इस नंबर को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको UAN पोर्टल पर विजिट करने की जरूरत होगी। यह नंबर आपके मोबाइल नंबर पर ही मिलेगा।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 03 Jun 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
EPFO Update: ऐसे खोजें अपना UAN, एक्टिवेट करने का तरीका भी आसान
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। नौकरीपेशा हैं तो अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर की जानकारी आपको आपकी सैलरी स्लिप से ही मिल जाएगी। हालांकि, अगर आप किसी वजह से अपने एंप्लॉयर से UAN नहीं ले पा रहे हैं तो यूएएन पोर्टल पर भी इस नंबर को चेक कर सकते हैं।

ऐसे खोजें अपना UAN

  • सबसे पहले UAN पोर्टल (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर विजिट करना होगा।
  • पोर्टल पर पहुंचने के साथ ही पेज पर सबसे ऊपर दांयीं ओर 'Know Your UAN Status' पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर EPFO ऑफिस, नाम, जन्म तिथि और कैप्चा जैसी जानकारियों को फिल करना होगा।
  • सारी जानकारियां भरने के बाद Get Authorization Pin' पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा।
  • अब ओटीपी दर्ज करने के बाद 'Validate OTP and get UAN' पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने के तुरंत बाद ही आपको आपको फोन पर आपका UAN मिल जाएगा।
ये भी पढ़ेंः EPFO मेंबर्स के लिए खुशखबरी: अब दफ्तरों का चक्कर काटने की जरूरत नहीं, घर बैठे होंगे ये काम

ऐसे एक्टिवेट करवाएं अपना UAN

  • UAN एक्टिवेट करवाने के लिए सबसे पहले EPFO पोर्टल (https://www.epfindia.gov.in/site_en/) पर आना होगा।
  • अब होम पेज पर 'Our Services' टैब के नीचे 'For Employees' पर क्लिक करना होगा।
  • नेक्स्ट पेज पर Services' सेक्शन के नीचे 'Member UAN/Online Services (OCS/OTCP)' पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज पर 'Activate UAN' पर क्लिक करना होगा।
  • एक फॉर्म खुलने के साथ ही आपको यूएएन, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड एंटर करना होगा।
  • जानकारियां भरने के बाद 'Get Authorization Pin' पर क्लिक करना होगा।
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी मिलेगा।
  • इस ओटीपी को भरने के बाद डिस्क्लेमर बॉक्स में टिक भी करना होगा।
  • अब 'Validate OTP and Activate UAN' पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने के साथ ही आपको आपके मोबाइल नंबर पर यूएएन और पासवर्ड की डिटेल्स मिल जाती है।
  • अब इन डिटेल्स के साथ EPFO पोर्टल पर लॉग-इन कर अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं।