Move to Jagran APP

Find Your UAN Number: नहीं मिल रहा आपका यूएएन नंबर तो न लें टेंशन, पता करने के लिए आजमाएं ये आसान तरीका

How to find your UAN Number पीएफ अकाउंट के बैलेंस को चेक करने के लिए UAN Number की जरूरत होती है। कई बार यूजर यूएएन नंबर भूल जाते हैं ऐसे में वह अपना पीएफ बैलेंस चेक नहीं कर पाते हैं। यूएएन नंबर चेक करने के लिए कई तरीके मौजूद हैं। हम आपको इस आर्टिकल में वह सभी तरीकों के बारे में बताएंगे।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sun, 22 Sep 2024 11:00 AM (IST)
Hero Image
यूएएन नंबर पाने के लिए हैं कई तरीके
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पीएफ अकाउंट (PF Account) में कितना बैलेंस है इसे चेक करने के लिए यूएएन (Universal Account Number) जरूरी होता है। इसके बिना बैलैंस चेक कर पाना मुश्किल हो जाता है। कई बार पीएफ बैलेंस (PF Balance) चेक करना होता है पर यूएएन नंबर नहीं होता है। ऐसे में टेंशन हो जाती है कि आखिर कैसे पीएफ बैंलेंस चेक करें या फिर यूएएन नंबर पाएं।

आज हम आपको वह सभी तरीका बताएंगे जिसके जरिये आप भी यूएएन नंबर चेक कर सकते हैं। तरीके जानने से पहले आपको बता दें कि यूएएन नंबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा जारी किया जाता है। यह नंबर 12 डिजिट का होता है।

EPFO पोर्टल से चेक करें

  • EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.epfindia.gov.in/site_en/For_Employees.php) पर जाएं।
  • अब Services के सेक्शन में Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Know your UAN के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा भरकर गेट ओटीपी करें।
  • मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें।
  • इसके बाद न्यू विंडो ओपन होगा। इसमें अपने सभी पर्सनल डिटेल्स को भरें।
  • अब Show my UAN पर क्लिक करके स्क्रीन पर यूएएन नंबर शो हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: अब शेयर मार्केट से बनेगा बेशुमार पैसा! आ गया वॉरेन बफे की स्ट्रैटजी से निवेश करने वाला AI

SMS से करें पता

मैसेज के जरिये यूएएन नंबर पता करने के लिए आपको EPFOHO UAN नंबर लिखकर 7738299899 पर मैसेज करना होगा। आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज करना होगा। मैसेज सेंड होने के बाद आपको रिप्लाई में UAN नंबर मिल जाएगा।

Missed Call से करें पता

आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल देना है। इसके बाद आपको मैसेज पर UAN समेत बाकी सभी जानकारी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: PF Account से अब निकाल पाएंगे 1 लाख रुपये, EPFO ने बदल दिया नियम