Move to Jagran APP

Bank FD की मदद से सुधारा जा सकता है Credit Score, आपको बस करना होगा ये काम

कम Credit Score होने के बहुत से नुकसान हैं। आप Bank FD के माध्यम से आप आसानी से अपना क्रेडिट स्कोर सुधार सकते हैं। इसका पूरा प्रॉसेस हम अपने लेख में विस्तार से बताने जा रहे हैं। (जागरण ग्राफिक्स)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 24 May 2023 07:42 PM (IST)
Hero Image
How to improve Credit Score via Bank FD
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत में बड़ी संख्या में लोग बचत के लिए एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं। इसमें निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है और आपकी रकम डूबने का कभी कोई खतरा नहीं होता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं एफडी खराब क्रेडिट स्कोर सही करने में आपकी मदद करता है। आइए जानते हैं कैसे?

FD से कैसे सुधार सकते हैं क्रेडिट स्कोर?

एफडी से क्रेडिट स्कोर सुधारने का तरीका सबसे आसान है। इसके लिए आपको उस बैंक में जाना होगा, जहां आपने एफडी कराई है और उस बैंक से एफडी पर लोन के लिए बात करनी होगी, क्योंकि एफडी में निवेश सुरक्षित होता है और इसमें रकम मिलने की पूरी संभावना होती है। इस कारण कोई भी बैंक खराब क्रेडिट स्कोर होने पर भी आपके लोन दे देता है।

एफडी पर लिया गया लोन आपकी क्रेडिट हिस्ट्री में शामिल होता है। इस कारण जब आप अपने एफडी लोन को पूरा भर देते हैं तो इसे क्रेडिट ब्यूरो द्वारा चुकाता लोन में गिन लिया जाता है और आपका क्रेडिट स्कोर पहले के मुकाबले बढ़ जाता है।

कम क्रेडिट स्कोर के क्या हैं नुकसान

लोन नहीं मिलता: क्रेडिट स्कोर खराब होने का सबसे बड़ा नुकसान है कि कोई भी बैंक आपको लोन नहीं देता है। ज्यादातर क्रेडिट स्कोर कम होने का कारण डिफॉल्ट करना है।

अधिक ब्याज दर पर लोन: अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है तो बैंक आपको अधिक ब्याज दर पर लोन देते हैं। इस कारण आपको सामान्य ब्याज दर के मुकाबले अधिक ब्याज भरनी पड़ती है।

ज्यादा प्रीमियम: कम क्रेडिट स्कोर होने पर इंश्योरेंस कंपनियां भी आपसे ज्यादा प्रीमियम चार्ज करती है। आपके इंश्योरेंस लेने के लिए अधिक दस्तावेज भी लगाने पड़ते हैं।

लंबा इंतजार: कम क्रेडिट स्कोर होने पर लोगों को पर्सनल लोन, होन लोन और कार लोन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। कई बार बैंक मना भी कर देते हैं।