UAN ऑनलाइन कर सकते हैं पता, बस करना होगा छोटा-सा काम
नौकरी करने के साथ सैलरी का एक हिस्सा हाथ में आता है तो एक हिस्सा पीएफ में जुड़ने लगता है। कर्मचारी भविष्य निधि भारत में एक बचत और सेवानिवृत्ति निधि है। सरकार की इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद भी वित्तीय सुरक्षा देना है। रिटायरमेंट के बाद व्यक्ति अपना और अपने परिवार का ठीक से ख्याल रख सके इसके लिए यही राशि काम आती है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हर नौकरीपेशा व्यक्ति को उसकी सैलरी का कुछ हिस्सा हाथ में मिलता है तो कुछ हिस्सा पीएफ खाते में जुड़ता है। पीएफ यानी कर्मचारी भविष्य निधि, यह भारत में एक बचत और सेवानिवृत्ति निधि है। सरकार की इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद भी वित्तीय सुरक्षा देना है। उम्र की एक सीमा के बाद जब व्यक्ति नौकरी कर घर परिवार का खर्च नहीं चला सकता है, तब वह अपना और अपने परिवार का ख्याल जिंदगी भर नौकरी से कमाए इन पैसों के साथ रख सकता है। दरअसल, पीएफ कर्मचारी और नियोक्ता दोनों का योगदान होता है।
यूएएन नंबर की जानकारी
यूएएन यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पता हो तो उमंग ऐप की मदद से कभी भी पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है। हालांकि, कई बार पीएफ नंबर की ही जानकारी नहीं होती। यूएएन नंबर एक्टिव तो होता है लेकिन यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कहीं सेव नहीं होता। अच्छी बात ये है कि अगर आप अपना यूएएन नंबर भूल गए हैं तो ऑनलाइन इसे कुछ ही सेकेंड्स में पा सकते हैं। इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने पर की जरूरत होती है।
ये भी पढ़ेंः PF Withdrawal Rules: शादी के लिए निकाल सकते हैं पीएफ अकाउंट से पैसा, जानिए क्या कहता है नियम
पीएफ नंबर ऑनलाइन करें पता
- सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ ) पर आना होगा।
- अब स्क्रॉल डाउन कर Know your UAN पर टैप करना होगा।
- अब मोबाइल नंबर और कैप्चा एंटर करना होगा।
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को एंटर करना होगा।
- अब नाम, डीओबी, आधार और कैप्चा एंटर कर Show My UAN पर टैप करना होगा।
- अब स्क्रीन पर यूएएन नंबर चेक कर सकते हैं।
पीएफ बैलेंस ऑनलाइन करें चेक
अगर उमंग ऐप डाउनलोड कर इस पर रजिस्टर कर सकते हैं। एक बार आईडी बन जाए तो अकाउंट को लॉग-इन करने की जरूरत होती है।
- अकाउंट लॉग-इन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और 6 डिजिट का MPIN दर्ज करना होता है।
- इसके बाद ऐप में सर्च बॉक्स पर EPFO टाइप करने के साथ ही View Passbook का ऑप्शन आ जाता है।
- इस ऑप्शन पर टैप करने के साथ UAN एंटर कर सबमिट करना होगा।
- ऐसा करने के साथ ही अलग-अलग कंपनियों से आपके पीएफ बैलेंस को स्क्रीन पर पाऐंगे।