EPF Account में कैसे बदलें अपना Mobile Number, जानिए क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
EPF Account अगर आप अपने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) ईपीएफ खाते में कुछ भी बदलाव करना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से कर सकते हैं। अगर आपको अपने ईपीएफ खाते का फोन नंबर बदलना है तो इसे आप बड़ी आसानी से बदल सकते हैं। चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि आप यह कैसे कर सकते हैं। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 27 Sep 2023 05:00 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा संचालित ईपीएफ अकाउंट में अगर आपको कुछ भी बदलवा करना है तो आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
जब हम अपना ईपीएफ अकाउंट खुलवाते हैं तो हमें अपना आधार कार्ड देना होता है, ऐसे में अगर आपका फोन नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो इस स्थिति में आपका ईपीए अकाउंट भी लिंक नहीं होगा।
लेकिन अब आप बड़ी आसानी से अपने ईपीएफ अकाउंट से अपने फोन नंबर को बदल सकते हैं। चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि आप इसे कैसे कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: EPFO E- nomination: ईपीएफ अकाउंट है तो आज ही करें ये जरूरी काम, होगा यह फायदा, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
कैसे बदले नंबर?
- सबसे पहले आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं।
- फिर अपने यूएएन नंबर को दर्ज कर ईपीएफ अकाउंट में लॉग इन कर लें।
- इसके बाद मैनेज टैब पर जाएं और कॉन्टैक्ट डिटेल का विकल्प चुनें।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर पुराना मोबाइल नंबर दिखाई देगा।
- इसके बाद आप ‘मोबाइल नंबर बदलें’ विवरण चुनें
- फिर आप अपना नया नंबर डाले जिसे आपको अपडेट करना है और गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप ओटीपी डालेंगे आपका मोबाइल नंबर चेंग हो जाएगा।
ऑफलाइन कैसे चेंज करें फोन नंबर
- अपडेटेड फोन नंबर के साथ संबंधित फॉर्म भरें और सुनिश्चित करें कि यह नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है।
- इसके बाद फॉर्म को अपने नियोक्ता से हस्ताक्षरित और मंजूरी ले लें, इसके बाद इस फॉर्म को मंजूरी के लिए क्षेत्रीय पीएफ कार्यालय को भेज जाएगा।
- नए मोबाइल नंबर के सफल पंजीकरण के बाद, आपको ईपीएफओ से एक पुष्टिकरण एसएमएस प्राप्त होगा।
ये भी पढ़ें: Retirement Planning में EPF Calculator कैसा करता है मदद? कैलकुलेटर इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान