Move to Jagran APP

ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए ऐसे सर्च करें PPO Number, काम आएंगे ये आसान टिप्स

पेंशन भोगियों को हर साल नवंबर में अपने जीवित होने का प्रमाण देने पड़ता है। इसके लिए आपको अपना पीपीओ नंबर पता होना चाहिए। पेंशन भुगतान आदेश (PPO) सभी पेंशनभोगियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ये एक 12 अंको का यूनिक कोड जैसा होता है जो कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के तहत कर्मचारी पेंशन योजना(EPS) द्वारा कवर किए गए प्रत्येक पेंशनभोगी को प्रदान की जाती है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Sat, 21 Oct 2023 08:30 PM (IST)
Hero Image
PPO Number खोजने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पेंशन भोगियों को हर साल नवंबर में अपने जीवित होने का प्रमाण देने पड़ता है। इसके लिए वो सरकार द्वारा अनुमोदित किसी भी एजेंसी की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपना पीपीओ नंबर पता होना चाहिए। अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से Jeevan Pramaan Patra प्राप्त करने के लिए PPO खोज सकते हैं।

ऐसे खोजें पीपीओ नंबर 

पेंशन भुगतान आदेश (PPO) सभी पेंशनभोगियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ये एक 12 अंको का यूनिक कोड जैसा होता है, जो कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के तहत कर्मचारी पेंशन योजना(EPS) द्वारा कवर किए गए प्रत्येक पेंशनभोगी को प्रदान की जाती है। यदि आप अपनी पेंशन की स्थिति को ट्रैक करना चाहते हैं, तो PPO के बारे में पता करना आवश्यक है। आइए, इसे खोजने के स्टेप-बाय स्टेप प्रोसेस के बारे में जान लेते हैं।

अपना पेंशन भुगतान आदेश (PPO) नंबर जानने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं-

  1. www.epfindia.gov.in पर लॉग ऑन करें
  2. ऑनलाइन सेवा के अंतर्गत, पेंशनभोगी पोर्टल पर क्लिक करें
  3. इसके बाद आपको 'Welcome to Pensioners Portal' पर पुनः निर्देशित किया जाएगा
  4. अब 'Know your PPO number' पर क्लिक करें जो पेज के दाईं ओर उल्लिखित है
  5. अपना बैंक अकाउंट नंबर या पीएफ नंबर दर्ज करें
इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको अपना PPO नंबर जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें- क्यों जरूरी है हेल्थ इंश्योरेंस के साथ क्रिटिकल इलनेस कवर, जानिए क्या मिलते हैं बेनिफिट्स

PPO नंबर क्या है?

सेंट्रल पेंशन अकाउंट ऑफिस के अनुसार प्रत्येक पीपीओ के पहले पांच अंक पीपीओ जारी करने वाले प्राधिकरण के कोड नंबर का प्रतिनिधित्व करते हैं, निम्नलिखित दो अंक जारी करने के वर्ष को दर्शाते हैं, और अगले चार अंक पीपीओ की अनुक्रमिक संख्या को दर्शाते हैं। इसके अलावा अंतिम अंक कंप्यूटर चेक डिजिट है।

यह भी पढ़ें- PM SVANidhi से 2 महीने में जुड़े चार लाख लाभार्थी, महज 15 दिन में बढ़ी 2 लाख लाभार्थियों की संख्या